0

हवाला रकम लूटने वालों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई: 6 महीने में हुई तीनों बड़ी लूट का आपस में कनेक्शन भी सामने आया – Bhopal News

भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में कलेक्शन एजेंट से कैश लूटने के मामले का हवाला कनेक्शन पर पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में इजाफा कर दिया है। बदमाशों पर डकैती की धारा भी लगाई है। पिछले साल 11 नवंबर को श्यामला हिल्स के पॉलिटेक्निक चौराहा पर

.

शहर में ऑर्गनाइज्ड क्राइम की दस्तक के बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। अब पुलिस हवाला नेटवर्क से जुड़े तमाम कारोबारियों पर शिकंजा कसने का प्लान तैयार कर रही है। जुमेराती बाजार में पान मसाला की आड़ में हवाला कारोबार से जुड़े कुछ कारोबारियों को भी पुलिस ने चिह्नित किया है। पुलिस इनकम टैक्स और ईडी की टीम की मदद से इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

पुलिस के मुताबिक जानकी नगर निवासी साहिल मयूर के साथ मिलकर काम करता है। मयूर ने 8 जनवरी को कलेक्शन एजेंट साहिल से बोला कि पुराने शहर से सोनू नाम के युवक से 15 लाख रुपए लेकर आओ। यह पैसा कारोबार के लिए उधार के तौर मंगाया गया था। साहिल के साथ रोहित एक्टिवा पर सवार होकर दोपहर डेढ़ बजे 15 लाख रुपए लेकर लौट रहा था।

पैसे ब्लू रंग के बैग में रखे थे। दोनों जैसे ही कोलार गेस्ट हाउस से थोड़ा आगे बढ़े थे, तभी पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाश आए और साहिल की गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद पैसे से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। इस बैग में 32.50 लाख रुपए थे, हवाला की रकम होने के कारण फरियादी ने रकम कम लिखाई थी।

पुलिस ने वारदात के बाद सीवीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों ट्रेस किया था।

आरोपियों ने लूट की रकम को आपस में बांट लिया

10 दिसंबर को डीसीपी जितेंद्र सिंह पवार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी साहिल से 15 लाख रुपए लूट के मामले में आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए उनकी तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान आदतन बदमाश दीपक पाटिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि दोस्तों से पहले से ही पैसे ले जाने की जानकारी साझा की थी। इसके बाद दीपक ने अपने साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी।

योजना के आधार पर आरोपियों ने अपनी बाइकों से फरियादी का पीछा कर उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया था। उसके बाद बदमाशों ने कारोबारी से मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। लूटी गई 15 लाख रुपए की रकम आरोपियों ने आपस में बांट ली थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी दीपक पटेल (26) निवासी भानपुर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने संतोष उर्फ ललन विश्वकर्मा (20), मालीखेड़ी, ऋषभ ठाकुर (22) साल ग्राम रेहटी सीहोर, विपिन चौहान (22), रेहटी सीहोर, भूपेंद्र ठाकुर (33), रेहटी सीहोर और अभिषेक चौहान (22) रेहटी सीहोर को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों पर की गई प्रभावी कार्रवाई

एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि चूनाभट्‌टी और पिछले साल श्यामला हिल्स और छोला मंदिर इलाके में हुई लूट एक ही गिरोह ने की हैं। तीनों लूट के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और डकैती की धाराओं में इजाफा किया है। तीनों ही लूट हवाला की रकम होने के संदेह में की गई थीं।

#हवल #रकम #लटन #वल #पर #गगसटर #एकट #क #कररवई #महन #म #हई #तन #बड़ #लट #क #आपस #म #कनकशन #भ #समन #आय #Bhopal #News
#हवल #रकम #लटन #वल #पर #गगसटर #एकट #क #कररवई #महन #म #हई #तन #बड़ #लट #क #आपस #म #कनकशन #भ #समन #आय #Bhopal #News

Source link