0

हवा के बदले रुख ने बढ़ाई अमेरिका की टेंशन! लॉस एंजिल्स में और फैली आग | जानें 10 बड़े अपडेट

Los Angeles Wildfires: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने लॉस एंजिल्स में अब तक 16 लोगों की जान ले ली और 12,000 से अधिक इमारतों को जलाकर खाक कर दिया. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. हालांकि ईटन और पैलिसेड्स की आग पर काबू पाने में कुछ हद तक सफलता मिली है, लेकिन तेज हवाएं आग पर काबू पाने में मुश्किलें खड़ी कर रही हैं. 

तेज हवाओं के कारण आग 39,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है, जो सैन फ्रांसिस्को शहर से बड़ा है. पैलिसेड्स की आग ने 22,660 एकड़ ज़मीन को जलाकर राख कर दिया. वहीं, जबकि 5,300 से अधिक इमारतें नष्ट या क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. तेज हवाओं के चलते आग पर नियंत्रण मुश्किल हो रहा है. सूखे पेड़-पौधे आग के लिए ईंधन का काम कर रहे हैं. 153,000 से अधिक लोगों को निकाला गया. 57,000 संरचनाएं तत्काल खतरे में हैं.

प्रमुख प्रभावित क्षेत्र
पैसिफिक पैलिसेड्स में 22,000 एकड़ जमीन आग की चपेट में  है. 5,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट हुई है, जबकि 426 घर जल चुके हैं. केवल 11% आग पर काबू पाया गया है. पैलिसेड्स में ‘फायरनाडो’ का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आग के घूमते हुए भंवर दिखाई दे रहे हैं. सैन फर्नांडो वैली और ब्रेंटवुड जैसे पॉश इलाकों को अभी भी खतरा है. आग 405 फ्रीवे के करीब पहुंच रही है.

लापता व्यक्तियों की संख्या
13 लोग अब भी लापता हैं. डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है. लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर से अनुमानित क्षति $135-150 बिलियन तक हो सकती है. कैलिफोर्निया में राहत और बचाव कार्य के लिए कनाडा के साथ-साथ मेक्सिको भी शामिल हो गया है. मेक्सिको से 14,000 से अधिक अग्निशमन कर्मी पैलिसेड्स फायर से लड़ने के लिए अमेरिकी राज्य में मौजूद हैं.

राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फेमा (Federal Emergency Management Agency) के माध्यम से वाइल्डफायर से प्रभावित पीड़ितों के लिए सहायता का आदेश दिया है. उन्होंने इस वाइल्डफायर को आपदा घोषित की है. बाइडेन ने सरकारी सहायता के समन्वय के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों से बात की. 

ट्रम्प की प्रतिक्रिया
ट्रम्प ने आग के लिए लॉस एंजिल्स के अधिकारियों पर निशाना साधा है.  उन्होंने ट्रुथ सोशल पर राजनेताओं को अक्षम कहा. उन्होंने आगे कहा, “वे आग बुझा ही नहीं सकते। उन्हें क्या हो गया है?”

लॉस एंजिल्स वाइल्डफायर के 10 बड़े अपडेट
1.पैलिसेड्स की आग में 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र प्रभावित.
2.आग के बवंडर (फायरनाडो) ने डर और चिंताओं को बढ़ाया.
3.13 लोग अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी.
4.आर्थिक नुकसान $135-150 बिलियन तक पहुँचने का अनुमान.
5.राष्ट्रपति बाइडेन ने फेमा के माध्यम से आपदा सहायता की घोषणा की.
6.तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण.
7.ब्रेंटवुड और 405 फ्रीवे जैसे महत्वपूर्ण इलाकों को खतरा.
8.39,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र प्रभावित.
9.अंतरराष्ट्रीय सहायता, अग्निशामक और उपकरण की मदद.
10. 7 जनवरी को शुरू हुई आग एक सप्ताह बाद भी नियंत्रण में नहीं.

ये भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में धधक रही भयानक आग से अमेरिका झेल रहा इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान

Source link
https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Flos-angeles-fire-wind-speed-increased-tension-16-people-dead-more-than-12-000-buildings-destroyed-know-latest-updates-2861550
#हव #क #बदल #रख #न #बढई #अमरक #क #टशन #लस #एजलस #म #और #फल #आग #जन #बड़ #अपडट