हसीन खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूपी ने हैंडबॉल में मचाया धमाल!
Agency:Local18
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के बस्ती में रहने वाले हसीन खान ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित ऑल इंडिया 38वें नेशनल ओलंपिक हैंडबॉल खेल में यूपी टीम को ब्राउन मेडल दिलाया. उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतन…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हसीन खान ने यूपी को दिलाया ब्राउन मेडल.
- हसीन का अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल.
- हसीन का ऋषिकेश में शानदार प्रदर्शन.
बस्ती: यूपी की हैंडबॉल टीम ने इस बार कुछ खास किया, और इस खास मौके के हीरो बने बस्ती के हसीन खान. जब खेल का मैदान सजा, तो हसीन ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींच लिया और अपने बेहतरीन हुनर, तेज़ी और शानदार रणनीति की बदौलत उन्होंने यूपी टीम को ब्राउन मेडल तक पहुंचाया.
हम बात कर रहे हैं रुधौली तहसील के सिसवारी खुर्द गांव के रहने वाले हैंडबॉल खिलाड़ी हसीन खान की जिन्होंने हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित ऑल इंडिया 38वें नेशनल ओलंपिक हैंडबॉल खेल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यूपी टीम को ब्राउन मेडल दिलाया.
हसीन खान का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
हसीन खान बताते हैं कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के स्कूल से ही हुई थी. वह बचपन से ही खेलकूद में रुचि रखते थे और अपने गांव के बच्चों के लिए एक प्रेरणा बनना चाहते थे. बताया कि उन्होंने बचपन में ही यह ठान लिया था कि वह किसी बड़े मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे और आज वह अपने इसी सपने को साकार कर रहे हैं.
हैंडबॉल की शुरुआत से सफलता तक का सफर
हसीन खान ने अपने खेल की शुरुआत बस्ती जिले के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम से की. उन्होंने स्टेट और नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और कई पदक जीते. वहीं, हाल ही में ऋषिकेश में आयोजित ऑल इंडिया 38वें नेशनल ओलंपिक हैंडबॉल खेल में उत्तर प्रदेश को ब्राउन मेडल दिलाने में उनका अहम योगदान रहा.
हसीन के सफर की शुरुआत
हसीन ने बताया कि उनका यह सफर 2013 में भारतीय सेना खेल कोटे से भर्ती होने के बाद और तेज हुआ, उन्होंने लगातार अपनी फिटनेस और प्रैक्टिस को प्राथमिकता दी और हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया. उनका लक्ष्य केवल प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करना है.
हसीन खान का अगला लक्ष्य क्या है?
हसीन ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है. कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम जरूर हासिल करेंगे.
Basti,Uttar Pradesh
February 07, 2025, 17:47 IST
हसीन खान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, यूपी ने हैंडबॉल में मचाया धमाल!
[full content]
Source link
#हसन #खन #क #धमकदर #परफरमस #यप #न #हडबल #म #मचय #धमल