0

हाइवे पर टकराई कार, मारपीट, VIDEO: कारों की भिडंत, एक कार में सवार युवकों की हमलावरों ने की मारपीट, तोड़फोड़ – Gwalior News

हाइवे पर कार सवार युवकों की मारपीट करते हुए हमलावर।

ग्वालियर में हाइवे पर कार टकराने के बाद कार सवारों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक कार में सवार कुछ युवकों ने दूसरी कार में सवार युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं कार में भी तोड़फोड़ कर दी।

.

घटना शुक्रवार शाम सिकरौदा तिराहा झांसी रोड हाइवे की है, लेकिन घटना का VIDEO रात को सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसके बाद एक कार सवार सिरोल थाना पहुंचा है और शिकायत की है। पुलिस मारपीट व तोड़फोड़ करने वालों की तलाश उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कर रही है।

कार में तोडफोड़ करते हुए हमलावर

शहर में शुक्रवार की रात एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आए VIDEO में कार टकराने के बाद वहां एक कार में सवार युवक दूसरी कार में चालक व एक अन्य युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। हमलावर लाठी-डंडों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं हमलावरों ने पीड़ित की कार में तोड़फोड़ भी कर दी। हमलावर मारपीट करने के बाद वहां से भाग निकले। हाइवे से गुजर रहे कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का VIDEO मोबाइल से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब यह वायरल VIDEO पीड़ित कार सवार तक पहुंचा तो वह शुक्रवार रात को शिकायत करने के लिए सिरोल थाना पहुंचा है। पुलिस ने शिकायत को जांच में लेकर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से हमलावरों की तलाश सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि सिद्धेश्वर नगर निवासी जितेन्द्र सिंह गुर्जर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमांक एमपी 07 बीए-0148 के नंबर के आधार पर की जा रही है।

#हइव #पर #टकरई #कर #मरपट #VIDEO #कर #क #भडत #एक #कर #म #सवर #यवक #क #हमलवर #न #क #मरपट #तड़फड़ #Gwalior #News
#हइव #पर #टकरई #कर #मरपट #VIDEO #कर #क #भडत #एक #कर #म #सवर #यवक #क #हमलवर #न #क #मरपट #तड़फड़ #Gwalior #News

Source link