समाज में मध्यस्थता के माध्यम से सुलह समझौते को बढ़ावा देने व मध्यस्थता प्रक्रिया को सुलभ और सुविधा पूर्ण बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए ई-सेवा केंद्रों का शनिवार को लोकार्पण किया गया। जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विनय सराफ ने रायसेन सहित जिले क
.
उन्होंने तहसील न्यायालय अंतर्गत नवनिर्मित मध्यस्थता केन्द्र गौहरगंज, बेगमगंज, बरेली, सिलवानी, उदयपुरा, गैरतगंज का वर्चुअली लोकार्पण किया। गौहरगंज के नव निर्मित कोर्ट रूम का भी लोकार्पण किया।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे सहित अन्य अधिकारी, न्यायाधीश, वकील आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति सराफ ने कहा कि मीडिएशन विवाद के अविलम्ब व शीघ्र समाधान की आसान प्रक्रिया है। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति को महत्व दिया जाता है और उसी के आधार पर मध्यस्थ निर्णय पारित करता है। मध्यस्थता से समय व धन दोनों की बचत के साथ तनाव से भी मुक्ति मिलती है। नवनिर्मित मीडिएशन केन्द्रों में वैकल्पिक विवाद समाधान से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन होने से उक्त मध्यस्थता प्रकरणों में सफलता का प्रतिशत निश्चित तौर पर बढ़ेगा।
पक्षकारों को एक जगह मिलेगी जानकारी
सराफ ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकारों को उनके प्रकरण के संबंध में जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी। अब पक्षकार को अपने प्रकरण के संबंध में डेट आदि की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी भारत की न्यायपालिका सुचारु रही। इसका कारण यह कि हमने पहले से ई सेवा को अपना लिया था।
दिव्यांग को दी ट्राइसाइकिल
गरीबी उन्मूलन योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों बैटरी चलित ट्राइसाइकिल वितरित की। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन द्वारा आयोजित निबंध, चित्रकला व मैराथन दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में न्यायाधीश सचिन जैन, राजेन्द्र शाक्या, जिला रजिस्ट्रार मनीष अनुरागी, सौम्या साहू अस्थाना, रेणुका बारिया, दीपिका यादव, संचित अस्थाना, सीइओ अंजू पवन भदौरिया, डीएफओ विजय कुमार आदि मौजूद थे।
न्यायालय परिसर में पौधा रोपा
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश उषा गेडाम, जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव राव गौतम, जिला न्यायाधीश महेश कुमार माली, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ विनय कांत चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने न्यायालय परिसर में बादाम का पौधा रोपा।
#हईकरट #क #नययधपत #न #मधयसथत #ईसव #कदर #क #कय #लकरपण #पकषकर #क #एक #ह #सथन #पर #मलग #परकरण #स #सबध #जनकर #Raisen #News
#हईकरट #क #नययधपत #न #मधयसथत #ईसव #कदर #क #कय #लकरपण #पकषकर #क #एक #ह #सथन #पर #मलग #परकरण #स #सबध #जनकर #Raisen #News
Source link