0

हाईकोर्ट ने डीजीपी से रिपोर्ट की तलब पूछा: प्रदेश में खराब सीसीटीवी कैमरों का वर्तमान स्टेटस क्या है? – Gwalior News

मप्र के पुलिस थानों – आउटपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर हाई कोर्ट ने डीजीपी कैलाश मकवाना से एक बार फिर ​स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। सोमवार को हुई सुनवाई में डीजीपी की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें बताया गया कि कुल 743 पुलिस थानों – आउटपोस्ट पर

.

क्या है मामला…

आकाश रावत और अमरलाल रावत ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए 17 जून 2024 को सबलगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की। दोनों के खिलाफ 16 जून 2024 को महेंद्र सिंह सिकरवार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने का आरोप लगाया। जबकि अमरलाल रावत का दावा है कि महेंद्र सिंह उसकी जमीन पर लगे पेड़ काट रहा था। उसे देखते ही वह गाड़ी छोड़कर भाग गया।

जब अमरलाल थाने गया तो पुलिस ने उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं की, वहीं एएसआई पंचम सिंह गुर्जर ने महेंद्र सिंह सिकरवार के साथ मिलकर उन्हीं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जब आकाश ने 16 व 17 जून 2024 के पुलिस थाना सबलगढ़ के सीसीटीवी कैमरा फुटेज आरटीआई के माध्यम से मांगे तो पेन ड्राइव में 17 जून के कुछ फुटेज दिए गए। 16 जून के फुटेज लाइट की अनउपलब्धता के चलते देने से इनकार कर दिया गया। फुटेज के माध्यम से आकाश ये साबित करना चाहता है कि वह पुलिस थाने गया था, लेकिन उसके आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई ?

#हईकरट #न #डजप #स #रपरट #क #तलब #पछ #परदश #म #खरब #ससटव #कमर #क #वरतमन #सटटस #कय #ह #Gwalior #News
#हईकरट #न #डजप #स #रपरट #क #तलब #पछ #परदश #म #खरब #ससटव #कमर #क #वरतमन #सटटस #कय #ह #Gwalior #News

Source link