0

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 10 साल का लड़का: पतंग उड़ाते समय करंट से झुलसा, हालत गंभीर – Bhopal News

निशातपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 10 साल का एक बच्चा पतंग उड़ाते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

.

जानकारी के अनुसार घायल शौर्य मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के पास पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान उसकी पतंग हाई टेंशन लाइन में फंस गई। जब उसने पतंग की डोर खींचने की कोशिश की, तो करंट का झटका लगने से वह झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन काफी नीचे से गुजर रही है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

#हईटशन #लइन #क #चपट #म #आय #सल #क #लड़क #पतग #उड़त #समय #करट #स #झलस #हलत #गभर #Bhopal #News
#हईटशन #लइन #क #चपट #म #आय #सल #क #लड़क #पतग #उड़त #समय #करट #स #झलस #हलत #गभर #Bhopal #News

Source link