0

हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से एक एकड़ गेहूं जला: पन्ना के हरदुआ गांव की घटना, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा – Panna News

पन्ना के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दोपहर के समय किसान आनंद वाजपेयी के खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे निकली चिंगारी खेत में खड़ी पकी गेहूं की फसल पर

.

आग की लपटें देखते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक द्वारका प्रसाद वाजपेयी के पुत्र आनंद वाजपेयी की एक एकड़ गेहूं की फसल जल चुकी थी।

राहत की बात यह रही कि आग पास के खेतों तक नहीं फैल पाई। स्थानीय किसानों की सतर्कता और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ी क्षति टल गई।

#हईटशन #लइन #क #चगर #स #एक #एकड #गह #जल #पनन #क #हरदआ #गव #क #घटन #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #Panna #News
#हईटशन #लइन #क #चगर #स #एक #एकड #गह #जल #पनन #क #हरदआ #गव #क #घटन #शरट #सरकट #स #हआ #हदस #Panna #News

Source link