0

हाई कोर्ट..: ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोपियों को मिली जमानत, सरगना जेल में ही रहेगा – Gwalior News

ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का आरोपी गौरव कुशवाह, उदय चतुर्वेदी और प्रांजल जोशी को हाई कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। तीनों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने 7 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। सत्र न्यायालय ने 13 दिसंबर को इनका जमानत आवेदन निरस्त किया था

.

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश सिंह तोमर को सूचना मिली थी कि सरकारी मल्टी के पास, महलगांव में कुछ लोग सट्टा लगा रहे हैं। एमआईजी-7 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 402 में जब पुलिस की टीम पहुंची तो पता चला कि वहां कुछ युवक मौजूद हैं। वहां मौजूद युवक अमन शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा (24) निवासी दतिया के पास लैपटॉप था। जिसमें श्रीराम बुक के नाम से साइट खुली हुई थी। इसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लालच देकर उनसे छलपूर्वक राशि हड़प रहा था।

साइट पर लोगों को क्लाइंट के रूप में जोड़कर उनको ऑनलाइन गेमिंग के लिए डिजिटल कॉइन उपलब्ध कराकर उन्हें ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से हार जीत का दांव लगवा रहा था। इसके अलावा क्लाइंटों से प्राप्त राशि को अपने पास इकट्ठे किए हुए लोगों के अलग-अलग बैंक खातों में अपने साथियों के साथ मिलकर निकाल रहा था। इसके पास से पुलिस ने 45 बैंक पास बुक, 22 चेकबुक, 133 डेबिट कार्ड, 27 मोबाइल, एक पिस्टल बरामद की थी।

16 लोगों को पकड़ा, 4 को मिली जमानत: पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग हब चलाने पर 16 लोगों को पकड़ा। इनमें सरगना अमन शर्मा सहित विकास तिवारी, विकास दांगी, प्रशांत रायकवार, गौरव कुशवाह, अजय परिहार, यश गोस्वामी, आरिफ अली, उपकार साहू, सागर राजौरिया, प्रांजल जोशी, विपुल, भूपेंद्र शाक्य और उदय चतुर्वेदी भी ऑनलाइन सट्टा खिलाकर राशियां विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर रहे थे। कोर्ट ने प्रांजल जोशी निवासी डबरा, गौरव कुशवाह निवासी झांसी, उदय चतुर्वेदी निवासी दिल्ली, सागर राजौरिया निवासी डबरा को जमानत दे दी।

सरगना अमन शर्मा महादेव एप के बदले नाम से चला रहा था सट्टा, 6 करोड़ का हिसाब भी पुलिस को मिला

शहर में पहली बार पकड़े गए इतने बड़े ऑनलाइन गेमिंग के पीछे सरगना दतिया का निवासी अमन शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा है। अमन जल्दी करोड़पति बनना चाहता था। इसलिए शुरू में उसने कॉफी शॉप चलाया। बाद में ऑनलाइन सट्टे के कारोबार से जुड़ गया। वह पहले महादेव एप पर बाद में इसके बदले नाम श्रीराम बुक बी साइट पर सट्टा खिलाता था। पुलिस को उससे 6 करोड़ का हिसाब भी मिला था।

#हई #करट. #ऑनलइन #सटट #खलन #क #आरपय #क #मल #जमनत #सरगन #जल #म #ह #रहग #Gwalior #News
#हई #करट. #ऑनलइन #सटट #खलन #क #आरपय #क #मल #जमनत #सरगन #जल #म #ह #रहग #Gwalior #News

Source link