0

हाटपिपल्या में 14.50 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत: PWD मंत्री ने किया भूमिपूजन, 83 करोड़ की नई सड़क की घोषणा – Dewas News

देवास में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री राकेश सिंह ने हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में 14 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

.

मंत्री सिंह ने घोषणा करते हुए हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी की मांग पर देवास से डबल चौकी तक 83 करोड़ रुपए की लागत से 32 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि सड़कें केवल यातायात का माध्यम नहीं, बल्कि जनता की समृद्धि का द्वार हैं।

ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। खराब काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी, जबकि अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि निरीक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है, जिसमें एक दिन पहले ही अधिकारियों को निरीक्षण स्थल की जानकारी दी जाएगी।

सात दिन में समस्या का समाधान करना होगा सरकार द्वारा विकसित लोकपथ एप के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि इसके माध्यम से कोई भी नागरिक पीडब्ल्यूडी की सड़कों की स्थिति की फोटो अपलोड कर सकता है। संबंधित अधिकारियों को सात दिन के भीतर समस्या का समाधान करना होगा।

सांसद ने की सराहना कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में इस बजट के बारे में बताया। विधायक मनोज चौधरी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र सड़क निर्माण के मामले में अग्रणी स्थान प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।

#हटपपलय #म #करड #क #वकस #करय #क #शरआत #PWD #मतर #न #कय #भमपजन #करड #क #नई #सडक #क #घषण #Dewas #News
#हटपपलय #म #करड #क #वकस #करय #क #शरआत #PWD #मतर #न #कय #भमपजन #करड #क #नई #सडक #क #घषण #Dewas #News

Source link