ृधार रोड पर नावदा पंत स्थित जवाहर टेकरी पर शनिवार सुबह तीन गैरेजों में भीषण आग लग गई। जिन गैरेजों में आग लगी है, वे सभी पेट्रोल पंप के पास हैं, इस कारण घटना से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और आग को फैलने नहीं दिया।
.
इधर, ग्रामीण भी फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुटे रहे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गैरेज में सर्विसिंग के लिए आई 2 क्वालिस कार, पिकअप वाहन व मशीनरी जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गैरेज में ज्वलनशील पदार्थ रखे होने से आग तुरंत फैली।
फायर ब्रिगेड के एसआई चरण सिंह राजपूत ने बताया कि आग की सूचना सुबह 8.55 बजे मिली। जवाहर टेकरी पर नर्सरी और अभिनंदन पेट्रोल पंप के पास स्थित गैरेजों में भीषण आग लगी थी। फायर ब्रिगेड के शेर सिंह कुशवाह और जितेंद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से बचाया।
पेंट, थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे थेट
इन तीनों गैरेज में गाड़ियां रिपेयरिंग करने के साथ डेंटिंग, पेटिंग का काम भी होता है। यहां पेंट की मशीनें, थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ भी ड्रम में रखे थे। इस कारण आग तेजी से फैली। आग की सूचना पर तीनों गैरेज के मालिक मो. यूसुफ, मो. सलीमुद्दीन और मेहमूद हसन मौके पर आ गए थे।
15 कारों को जलने से बचाया गैरेज मालिकों ने बताया कि आग में 2 कारें जली हैं। एक नई नवेली कार थी, जिसे डेंटिंग, पेटिंग कर लाखों रुपए खर्च किए थे, वह खाक हो गई। इसके अलावा 1 जीप 2 क्वालिस, रिट्स कार, नया पुराना एयर कंप्रेसर, दो हैंड ग्लाइंडर कलर मशीन, नई पिकअप महिंद्रा, दो हैंडग्रिल, दो मोटर, एयर बॉक्स सहित वहां रखी सभी मशीनरी खाक हो गई। हालांकि, गैराज में रखी पुरानी व रिपेयरिंग के लिए आई 15 गाड़ियां आग की चपेट में आने से बचा ली गईं।
#हदस #धर #रड #पर #तन #गरज #म #लग #भषण #आग #चर #कर #और #मशनर #खक #Indore #News
#हदस #धर #रड #पर #तन #गरज #म #लग #भषण #आग #चर #कर #और #मशनर #खक #Indore #News
Source link