0

हादसे में घायल युवक की अस्पताल में मौत: परिजनों ने स्टाफ पर लगाया समय पर इलाज न देने का आरोप, डेढ़ घंटे का तक लगाया जाम – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के देवगांव में पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चियां घायल हैं। वहीं मृतक के परिजनों ने डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ पर समय से इलाज नहीं करने

.

घटना से आक्रोशित परिजनों ने आज सुबह 7:30 बजे छत्रसाल चौराहे पर जाम लगा दिया। सीएसपी अमन मिश्रा के नेतृत्व में सिटी कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और करीब डेढ़ घंटे बाद सुबह 9 बजे जाम खुला। स्थानीय लोगों की मांग है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जांच की जाए और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

जानकारी के मुताबिक घटना कल शाम 7:30 बजे की है, जब ब्रजपुरा निवासी संजय अपने परिवार के साथ रामघाट झमटुली मेले से वापस लौट रहा था। तब देवगांव के पास उनकी बाइक की दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में संजय, उसकी पत्नी अंजली (22), उनकी बेटियां दीप्ति, नित्या घायल हुई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई।

संजय आदिवासी।

परिजनों का कहना है कि लगभग आठ घंटे तक संजय को सही इलाज नहीं मिला। कई बार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को बुलाने के बावजूद कोई मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे संजय की स्थिति बिगड़ती गई और फिर उसकी मौत हो गई।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में इलाज न मिलने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है परिजनों ने नाराज होकर छत्रसाल चौक पर जाम लगाया था, जानकारी लगने पर थाना कोतवाली और सिविल लाइन की पुलिस ने समझाइश देकर जाम को खुलवाया गया है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fthe-youth-injured-in-the-accident-died-in-the-hospital-134436138.html
#हदस #म #घयल #यवक #क #असपतल #म #मत #परजन #न #सटफ #पर #लगय #समय #पर #इलज #न #दन #क #आरप #डढ #घट #क #तक #लगय #जम #Chhatarpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/chhatarpur/news/the-youth-injured-in-the-accident-died-in-the-hospital-134436138.html