0

हादसों से सबक…: शहर का ट्रैफिक इतना बेतरतीब, हर 85 मिनट में एक एक्सीडेंट – Bhopal News

शहर में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े 2024 में एक अहम मोड़ पर हैं। 2023 में जनवरी से अक्टूबर तक कुल 4,397 ट्रामा इमरजेंसी केस दर्ज हुए थे। अक्टूबर में अकेले 506 मामले सामने आए थे। 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक कुल 4,531 ट्रामा इमरजेंसी केस दर्ज हुए हैं, जो

.

108 एंबुलेंस सेवा द्वारा हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार शहर का ट्रैफिक इतना अव्यवस्थित हो गया है कि यहां करीब हर 85 मिनट में एक हादसा हो रहा है। इस हिसाब से शहर में हर दिन करीब 20 हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए ट्रेफिक पुलिस लगातार अभियान चलाती है, लेकिन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही।

जेपी हॉस्पिटल के आसपास 8.6 फीसदी, मिसरोद में 6.6 फीसदी, बैरसिया 6.5, एम्स के पास 4.5, बाग सेवनिया में 4.3, टीटी नगर में 4.5 और आनंद नगर लोकेशन पर 3.5 फीसदी हादसे दर्ज हुए। जानकारी के मुताबिक 45% एक्सीडेंट शाम 6 बजे सें रात 12 बजे के बीच हुए हैं। जबकि रात 12 से सुबह 6 बजे तक 7% सड़क दुर्घटनाएं हुई है। 58% मामलों में चालक ने हेलमेट या सीट बेल्ट नहीं पहने थे।

हादसों से सबक लेते हुए अब शहर में सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को तुरंत और नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। वह भी किसी जटिल कानूनी प्रक्रियाओं में फंसे बिना। सरकार की ईडीएआर (ई-डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) योजना के तहत सरकारी और आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। स्थिति गंभीर होने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ भी मिल सकेगा।

मरीज को स्टेबलाइज करने पर भी मिलेगा आयुष्मान से पैसा सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर नजदीक में कोई छोटा अस्पताल है और वहां पूरा इलाज नहीं किया जा सकता है, तो मरीज को स्टेबलाइज करने कर बड़े अस्पताल में रेफर करने के लिए भी उसे पैकेज के तहत पैसा दिया जाएगा। वहीं ट्रीटमेंट का पैसा बड़े अस्पताल को दिया जाएगा। इस तरह की तैयारियां चल रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthe-citys-traffic-is-so-chaotic-there-is-an-accident-every-85-minutes-134069832.html
#हदस #स #सबक.. #शहर #क #टरफक #इतन #बतरतब #हर #मनट #म #एक #एकसडट #Bhopal #News