मुंबई44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले मेजर अप्लायंस ब्रांड हायर इंडिया ने आर्टिफिशियली इंटेलिजेंट यानी AI पावर्ड कूलिंग प्रोवाइड करने वाला एयर कंडीशनर की अपनी लेटेस्ट रेंज पेश की है।
कंपनी का दावा है कि इस रेंज के AC भारत का इकलौता AI क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम से लैस है। नए AC यूजर की जरूरत के हिसाब से ऑटोमेटिक चेंज कर लेता है। इससे बिजली की बचत और बेहतर कूलिंग मिल जाती है।
कंपनी के न्यू अराइवल एयर कंडिशनर के तीन बड़े फीचर्स हैं-
- AI क्लाइमेट असिस्टेंट यूजर्स के आदत के हिसाब से कूलिंग को पर्सनलाइज करता है।
- इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग यूजर्स को डेली, वीकली और मंथली बेसिस पर कंजप्शन टारगेट सेट करने की फैसिलिटी देता है।
- AI ECO मोड कूलिंग आउटपुट को कंट्रोल करता है, जिससे आइडियल टेंपरेचर बना रहता है और बिजली का वेस्टेज कम होता है।
हायर किनोची AC 20 गुना फास्ट कूलिंग देता है
हाल ही में हायर इंडिया ने कलरफुल भारतीय बाजार में किनोची एयर कंडीशनर (AC) की एक नई रेंज लॉन्च की थी। यह किनोची की प्रीमियम कलरफुल लिमिटेड एडिशन है। कंपनी ने इसे 1.6 टन कैपेसिटी के साथ तीन कलर वैरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी गई है।
किनोची लिमिटेड एडिशन AC में AI-ड्रिवेन सुपरसोनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे 60°C तक के तापमान में भी सिर्फ 10 सेकेंड में 20 गुना फास्ट कूलिंग मिलती है। AC में फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 99.9% स्टरलाइजेशन करता है, जिससे इनडोर में फास्ट और साफ हवा मिलती है।

Source link
#हयर #क #कलइमट #कटरल #लनच #दव #भरत #म #अपन #तरह #क #पहल #बजल #बचत #क #लए #इलकटरसट #मनटरग #ससटम
2025-03-21 11:08:43
[source_url_encoded