ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स लगाया। इससे पिछली बॉल पर उनके हाथ से शॉट खेलते हुए बैट भी छूट गया। तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया।
पहले टी-20 के टॉप मोमेंट्स…
1. मयंक और नीतीश ने डेब्यू किया तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। पहले टी-20 का टॉस होने से पहले इन खिलाड़ियों को डेब्यू कैप मिली। 22 साल के मयंक पावरप्ले के आखिरी ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए, उन्होंने तौहिद हृदॉय के खिलाफ ओवर की और 6 गेंदें डॉट करा दीं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 बॉल पर 16 रन बनाए। उन्होंने 2 ओवर बॉलिंग भी की।
मयंक यादव को मुरली कार्तिक ने और नीतीश कुमार रेड्डी को पार्थिव पटेल ने कैप दी।
2. वरुण ने 3 साल बाद खेला टी-20 वरुण चक्रवर्ती की करीब 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। उन्होंने आखिरी मैच 5 नवंबर 2021 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड में खेला था। वरुण दो टी-20 इंटरनेशनल मैच के बीच सबसे ज्यादा मुकाबले मिस करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। इस लिस्ट में टॉप पर खलील अहमद हैं। उन्होंने 2019 के बाद 2024 में टी-20 खेला था।
वरुण चक्रवर्ती 31 रन देकर 3 विकेट लिए। यह इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है।
3. नीतीश ने 5वें ओवर में आसान कैच छोड़ा, ओवर में 15 रन बने पावरप्ले का 5वां ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती करने आए। उन्होंने दूसरी बॉल पर ही विकेट का मौका बना दिया, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने डीप मिड-विकेट पोजिशन पर आसान सा कैच छोड़ दिया। तौहिद हृदॉय को जीवनदान मिला और उन्होंने अगली बॉल पर चौका लगा दिया। ओवर की आखिरी बॉल पर फिर नजमुल हुसैन शांतो ने छक्का लगा दिया। ओवर में 15 रन बने।
नीतीश कुमार रेड्डी ने डीप मिड-विकेट पोजिशन पर तौहिद हृदॉय का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।
4. वरुण चक्रवर्ती ने जाकेर अली को बोल्ड किया वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश पारी के 10वें ओवर में अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर जाकेर अली को बोल्ड कर दिया। जाकेर 6 गेंद पर 8 ही रन बना सके। जाकेर बॉल को समझ नहीं सके और आगे बढ़कर डिफेंस करने गए। लेकिन बैट और पैड में गैप होने की वजह से बोल्ड हो गए।
वरुण चक्रवर्ती (बाएं) कप्तान सूर्याकुमार यादव के साथ विकेट का जश्न मनाते हुए।
5. हार्दिक के हाथ से बैट छूटा 12वें ओवर में तीन मोमेंट्स देखने को मिले। हार्दिक ने ओवर की तीसरी बॉल पर विकेटकीपर के ऊपर से नो लूक शॉट खेला, जो चौका रहा। तस्कीन अहमद ने शॉर्ट पिच बॉल फेंकी, जिस पर हार्दिक ने शानदार अपर कट शॉट खेला और बाउंड्री बटोर ली।
हार्दिक पंड्या ने तस्कीन अहमद के खिलाफ नो लूक बाउंड्री लगाई।
इसी ओवर की चौथी बॉल तस्कीन ने ऑफ साइड के बाहर फेंकी। हार्दिक ने इस पर पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से चौका लगा दिया। हालांकि, यह शॉट खेलते समय उनके हाथ से बैट छूटकर लेग अंपायर के पास जा गिरा।
हार्दिक से शॉट खेलते समय बैट छूट गया।
अंपायर ने बैट उठाकर वापस हार्दिक को दिया।
6. हार्दिक ने मिड-विकेट पर विनिंग सिक्स लगाया हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तस्कीन अहमद के खिलाफ मिड-विकेट की दिशा में सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। हार्दिक ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। उनके साथ नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
जीत सेलिब्रेट करते हार्दिक।
Source link
#हरदक #क #हथ #स #छट #बट #गद #बउडर #पर #पडय #न #नलक #शट #और #वनग #सकस #भ #लगय #मयकनतश #क #डबय #ममटस
[source_link