इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर के विरोध में रविवार शाम विजयनगर थाना घेर लिया। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। एफआईआर रद्द करने की मांग की। एसीपी आदित्य पटोले के जांच के आश्वासन के बाद सभी चले गए।
.
हिंदू जागरण मंच के लोगों ने तीन दिन पहले शोएब उर्फ सोनू के साथ मारपीट कर दी थी। उसने पब के बाहर एक युवती के सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी थी। युवती की शिकायत पर शोएब के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जबकि, शोब की शिकायत पर भी पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के मानसिंह परमार और अन्य कार्यकर्ताओं पर मारपीट का केस दर्ज किया था।
इसी केस के विरोध में आज शाम विजयनगर थाने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत के साथ कई कार्यकर्ता पहुंचे। पहले सभी थाने के अंदर जाकर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर प्रदर्शन किया। राजकुमार टेटवाल ने एफआईआर को निरस्त करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावदी दी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fpeople-of-hindu-jagran-manch-surrounded-the-police-station-134204020.html
#हद #जगरण #मच #न #इदर #क #थन #घर #यवक #क #पटन #पर #पदधकरयकरयकरतओ #पर #हई #थ #एफआईआर #इस #नरसत #करन #क #मग #Indore #News