0

हिजबुल्लाह चीफ का इजराइल को हराने का दावा: कहा- यह 2006 से भी बड़ी जीत, हम दुश्मनों को घुटने पर लाए, फिर सीजफायर किया

बेरूत13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीजफायर के बाद हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने पहला संबोधन दिया। - Dainik Bhaskar

सीजफायर के बाद हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने पहला संबोधन दिया।

इजराइल-लेबनान के बीच सीजफायर के 3 दिन बाद हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम ने जनता को संबोधित किया। रॉयटर्स के मुताबिक नईम कासिम ने कहा कि हिजबुल्लाह की इजराइल पर जीत हासिल हुई है और ये 2006 में हुई लड़ाई से भी बड़ी है।

18 साल पहले हिजबुल्लाह और इजराइल में 34 दिनों तक जंग चली थी। इसमें करीब 1200 लेबनानी नागरिक मारे गए थे। नईम कासिम ने कहा कि हम इस जंग में जीते हैं क्योंकि हमने हिजबुल्लाह को खत्म होने से रोक दिया है।

हिजबुल्लाह चीफ ने कहा-

QuoteImage

जो लोग यह दांव लगा रहे थे कि हिजबुल्लाह कमजोर हो जाएगा, उनका दांव फेल हो चुका है। हिजबुल्लाह ने दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया और समझौता करने पर मजबूर कर दिया।

QuoteImage

कासिम ने सितंबर में हुए पेजर हमले का भी जिक्र कर कहा कि इजराइल को उम्मीद थी कि वह हिजबुल्लाह के कमांड सिस्टम पर हमला करके संगठन को खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के घरेलू मोर्चे पर हमला शुरू किया जिससे इजराइल डिफेंसिव मोड में आया और सीजफायर पर समहत हुआ।

हिजबुल्लाह चीफ बोले- सीजफायर कायम रखने की कोशिश करेंगे कासिम ने हिजबुल्लाह के हार न मानने के जज्बे की तारीफ की और कहा कि वे लेबनानी सेना के साथ मिलकर सीजफायर को कायम रखने की कोशिश करेंगे। हिजबुल्लाह चीफ ने कहा-

QuoteImage

हमने अपना सिर ऊंचा करके इस समझौते को मंजूरी दी है। इसका मकसद लितानी नदी के दक्षिण में लेबनान के सभी हिस्से से इजराइली सेना की वापसी थी। हम शुरू से इस पर कायम थे और इजराइल इसे मानने पर मजबूर हुआ।

QuoteImage

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 27 नवंबर को सीजफायर डील हुई है। अमेरिका और फ्रांस ने इसके लिए मध्यस्थता की थी। इस समझौते के तहत दक्षिण लेबनान से इजराइली सैनिक पीछे आएंगे और हिजबुल्लाह भी वहां से हट जाएगा।

नेतन्याहू बोले- 3 वजहों से सीजफायर को दी मंजूरी

  1. ईरान पर ध्यान केंद्रित करना।
  2. थके हुए रिजर्व सैनिकों को आराम देना।
  3. हमास को अलग-थलग करना

नेतन्याहू ने कहा था कि हमास, हिजबुल्लाह पर भरोसा कर रहा था। उन्हें यकीन था कि हिजबुल्लाह के लड़ाके उनके साथ लड़ेंगे, लेकिन अब वे अकेले रह गए हैं। अब उन पर दबाव बढ़ेगा। इससे हमारे बंधकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी।

हालांकि, नेतन्याहू ने ये भी कहा था कि अगर हिजबुल्लाह सीमा के पास इजराइल पर हमला करने की कोशिशें करता है, इस इलाके में बुनियादी ढांचा तैयार करता है, सुरंगें खोदता है या इस इलाके में रॉकेट ले जाने वाले ट्रक लाता है तो इसे समझौते का उल्लंघन माना जाएगा।

सीजफायर के बाद घर लौटने लगे लेबनानवासी

इजराइल-हिजबुल्लाह जंग खत्म होने के बाद हजारों लोग दक्षिणी लेबनान से उत्तरी लेबनान की तरफ लौटने लगे हैं। हालांकि इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के 60 गांवों में लोगों को न लौटने की चेतावनी जारी की है। इजराइली सेना ने कहा कि जो लोग वापस लौट रहे हैं, वे अपने लिए खतरा मोल ले रहे हैं।

इससे पहले इजराइली सेना ने भी लेबनानी नागरिकों को सुरक्षा के मद्देनजर घर न लौटने की सलाह दी थी। हालांकि दोनों देशों की सेनाओं की अपील के बावजूद लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है।

23 सितंबर को इजराइल के घातक मिसाइल हमले के बाद हजारों परिवार घर छोड़कर दक्षिणी लेबनान में शरण लेने चले गए थे। बुधवार सुबह से ही हजारों लोग बाइक और गाड़ियों से दक्षिणी लेबनान में सिडोन, गाजियेह और टायर शहर की तरफ लौटते दिखे।

लेबनान के गाजियेह इलाके में सड़कों पर गाड़ियों की कतार।

लेबनान के गाजियेह इलाके में सड़कों पर गाड़ियों की कतार।

बेरूत से साउथ लेबनान की तरफ लौटता लेबनानी परिवार। बच्ची के हाथ में हिजबुल्लाह का झंडा है।

बेरूत से साउथ लेबनान की तरफ लौटता लेबनानी परिवार। बच्ची के हाथ में हिजबुल्लाह का झंडा है।

हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप को खत्म कर चुका इजराइल

इजराइल ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही उसकी टॉप लीडरशिप का खात्मा कर दिया था। इसमें सबसे बड़ा नाम हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का था। इजराइल ने 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत में 80 टन बम से हमला किया था।

इस हमले में नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसके उत्तराधिकारी हाशिम सैफिद्दीन को भी इजराइल ने 8 अक्टूबर को एक हमले में मार गिराया था।

————————————–

इजराइल और हिजबु्ल्लाह से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…..

हिजबुल्लाह का इजराइल पर उसकी ही कॉपी मिसाइल से हमला:ईरान की मदद से रिवर्स इंजीनियरिंग करके तैयार की, लेबनान में भी प्रोडक्शन शुरू

लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल स्पाइक की रिवर्स इंजीनियरिंग करके तैयार की है। पढ़ें पूरी खबर….

खबरें और भी हैं…

Source link
#हजबललह #चफ #क #इजरइल #क #हरन #क #दव #कह #यह #स #भ #बड #जत #हम #दशमन #क #घटन #पर #लए #फर #सजफयर #कय
https://www.bhaskar.com/international/news/hezbollah-chief-declares-divine-victory-against-israel-134042979.html