0

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 165 रॉकेट दागे, 7 घायल: पोर्ट सिटी हाइफा पर 90 रॉकेट से हमला: IDF ने रॉकेट लॉन्चर्स नष्ट किए

तेल अवीव23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिजबुल्लाह ने सोमवार को इजराइल पर 165 से अधिक रॉकेट से हमला किया। इस हमले से इजराइल के उत्तरी शहर बिइना में एक बच्चे सहित 7 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इस हमले में गैलिली शहर को भी निशाना बनाया गया। यहां 55 रॉकेट दागे गए थे।

वहीं हिजबुल्लाह ने हाइफा शहर पर 90 रॉकेट दागे। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक हिजबुल्लाह ने पहली बार में हाइफा पर 80 रॉकेट दागे थे। इनमें से ज्यादातर को हवा में ही मार गिराया था। वहीं दूसरी बार में 10 रॉकेट दागे गए।

हाइफा पर हमले के कुछ घंटे बाद IDF ने हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर्स को नष्ट कर दिया।

हमले में इजराइल की रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

हमले में इजराइल की रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।

इजराइल ने 54 दिन बाद पेजर-वॉकीटॉकी हमले की जिम्मेदारी ली

लेबनान में 17 सितंबर को हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी इजराइल ने 54 दिन बाद ली है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को माना कि उन्होंने ही इजराइल की सुरक्षा को लेकर हमले की मंजूरी दी थी।

नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा- रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में PM नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने ही लेबनान में पेजर अटैक के ऑर्डर दिए थे। हालांकि ओमर ने विस्तार से इस अटैक की जानकारी नहीं दी।

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा- डिफेंस एजेंसी और सीनियर अधिकारी पेजर अटैक और हिजबुल्लाह के तत्कालीन चीफ नसरल्लाह को ढेर करने के ऑपरेशन के खिलाफ थे। विरोध के बावजूद मैंने हमले के डायरेक्ट ऑर्डर दिए।

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बताया कि लेबनान में पेजर अटैक की मंजूरी नेतन्याहू ने दी थी।

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बताया कि लेबनान में पेजर अटैक की मंजूरी नेतन्याहू ने दी थी।

पेजर हमले में 3 हजार से ज्यादा घायल हुए थे

17 सितंबर को पेजर धमाकों और 18 सितंबर को वॉकी-टॉकी हमले में हिजबुल्लाह से जुड़े करीब 40 लोग मारे गए थे। तीन हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।

27 सितंबर को नेतन्याहू ने UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमले की इजाजत दी थी। इसके 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली नेताओं को कई महीनों से नसरल्लाह की लोकेशन की जानकारी थी। वे 1 हफ्ते पहले ही उस पर हमले की योजना बना चुके थे। दरअसल, इजराइली अधिकारियों को डर था कि नसरल्लाह कुछ दिनों में किसी दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट हो जाएगा।

ऐसे में उस पर हमले के लिए उनके पास बेहद कम समय था।

——————————–

इजराइल-हिजबुल्लाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

इजराइल ने हिजबुल्लाह कमांडर सलीम को सीरिया में ढेर किया:सलीम ने 20 साल पहले लेबनान के प्रधानमंत्री को 3000kg का बम ब्लास्ट कर मारा था

इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के एक कमांडर सलीम जमील अय्याश को एक हवाई हमले में मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक सलीम सीरिया में हिजबुल्लाह के गढ़ अल-कौसैर में छुपा हुआ था। इजराइली सेना के हमले में सलीम के अलावा 8 और लोग मारे गए। पूरी खबर यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…

Source link
#हजबललह #न #इजरइल #पर #रकट #दग #घयल #परट #सट #हइफ #पर #रकट #स #हमल #IDF #न #रकट #लनचरस #नषट #कए
https://www.bhaskar.com/international/news/hezbollah-fired-165-rockets-on-israel-7-injured-133943258.html