15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बारे में बात की। हिना ने कहा कि वह जल्द ही टीवी शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही हिना ने यह भी कहा कि अगर आप अपने काम से ब्रेक लेते हैं, तो लोग आपको भूल सकते हैं। इसके बाद आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में हिना खान ने कहा, ‘मेरे पास कोई और विकल्प नहीं था, मुझे ब्रेक लेना पड़ा। लेकिन मैं मानती हूं कि जब आप पर्दे पर नहीं होते, तो लोग आपको भूल जाते हैं। यह इस इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई है।’
हिना ने कहा, ‘मैं समझती हूं कि किसी के लिए सबसे जरूरी चीज उनकी सेहत है। ऐसा नहीं था कि मैं किसी शादी में या किसी दूसरे देश में छुट्टियां मना रही थी। यह बहुत महत्वपूर्ण था, इसलिए उस समय मुझे अपने करियर के बारे में कोई चिंता नहीं थी।’
हिना ने कहा, ‘मैंने अपने इलाज की जर्नी लोगों के साथ शेयर की। इसके पीछे का मकसद यह नहीं था कि मैं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती थी। बस मैं चाहती थी कि मुझे मेरी यह जर्नी सामान्य लगे, इसलिए मैंने तय किया कि मैं बाहर रहूंगी।’
हिना की मानें तो जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला, तब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे, जिन्हें उन्हें छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब वह काम पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि अच्छे काम, अच्छे किरदार और प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।
थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं हिना हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’
इन शो में नजर आ चुकी हैं हिना बता दें, हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं।
Source link
#हन #खन #बल #अब #कम #क #लए #तयर #ह #उस #समय #हलथ #परथमकत #थ #करयर #क #धयन #नह #थ #थरड #सटज #बरसट #कसर #स #पडत #ह
2025-01-11 02:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhina-khan-opens-up-on-balancing-career-and-cancer-treatment-134270579.html