चारों तरफ चमचमाती लाइट्स हाई बीट्स म्यूजिक और म्यूजिक की धुन पर झूमते युवा, यह माहौल रविवार रात भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित ड्राइविंग सिनेमा ग्राउंड में दिखाई दिया। मौका था हिप हॉप सिंगर काका की परफॉर्मेंस का। रात करीब 10:45 बजे सिंगर काका जब मंच पर
.
इससे पहले कार्यक्रम में कई अन्य प्रस्तुति भी हुई। जिसमें डांस के अलावा डीजे शीबू नेवी ने लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही काका ने ‘जब तू नहीं तो यह दिल’ गाना पेश किया तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम देर रात तक चला।
#हप #हप #सगर #कक #न #बखर #जलव #भपल #म #हई #बटस #और #चमचमत #लइट #क #बच #झम #यव #दर #रत #तक #चल #करयकरम #Bhopal #News
#हप #हप #सगर #कक #न #बखर #जलव #भपल #म #हई #बटस #और #चमचमत #लइट #क #बच #झम #यव #दर #रत #तक #चल #करयकरम #Bhopal #News
Source link