शातिर बदमाश हरेंद्र राणा की यह पुरानी तस्वीर है, जिसमें वह तुलादान करा रहा है।
ग्वालियर में अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र राणा को शुक्रवार को मोहनपुर टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस से बचने के लिए हर बार अपने ठिकाने
.
लंबे समय बाद पुलिस के हाथ लगा बदमाश
दो मामलों में हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र राणा फरार था। 2 महीने पहले हरेंद्र राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर गढ़रा नाम के व्यक्ति का अपहरण कर लिया था। वह उसे अपने साथ ले गया था। लेकिन, पुलिस की सूचना मिलने पर व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गया। वहीं, उस पर 307 का भी दर्ज है। बता दें, हरेंद्र राणा पर करीब 40 से 45 आपराधिक मामले दर्ज थे, इनमें से ज्यादातर में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया-
किडनैपिंग और 307 के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश हरेंद्र राणा को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fhistory-sheeter-harendra-rana-arrested-by-crime-branch-134154718.html
#हसटरशटर #हरदर #रण #क #करइम #बरच #न #पकड़ #हतय #क #परयस #और #कडनपग #म #थ #फरर #पलस #रमड #पर #लकर #करग #पछतछ #Gwalior #News