0

हिस्ट्री मुझे पसंद है…कैरेक्टर्स पर रिसर्च खुद करता हूं… | Patrika News

फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा फिल्म वनवास का प्रमोशन करने पहुंचे इंदौर

इंदौर. कैरेक्टर को अमर बनाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कई बार एक कैरेक्टर जीवन भर के लिए याद हो जाता है। फिल्म गदर का वह छोटा बच्चा आज भी दर्शकों के जहन में बस चुका है। जीते को बड़ा होते देख भी दर्शकों ने पसंद किया। यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं ऐसे कैरेक्टर करना चाहता हूं, जो इतिहास में हैं, लेकिन अभी उनकी कहानी लोगों के सामने आनी बाकी है। मुझे ऐसी हिस्ट्री बहुत पसंद है और मैं ऐसे किरदारों पर खुद रिसर्च करता हूं। ऐसा कहना है फिल्म अभिनेता उत्कर्ष शर्मा का।

बुधवार को उत्कर्ष शर्मा आगामी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने बातचीत में बताया कि देश की आजादी में आज भी बहुत सी कहानियां हैं, जो पर्दे पर आना बाकी है। ऐसे किरदारों को मैं बड़े पर्दे पर दिखाना चाहता हूं, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मध्यप्रदेश का इतिहास बहुत ही रोचक है। पूरा मध्यप्रदेश कल्चर से भरा हुआ है। कई राजाओं ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसी रोचक कहानियां और किरदार लोगों के सामने आना जरूरी है।

Source link
#हसटर #मझ #पसद #हकरकटरस #पर #रसरच #खद #करत #ह #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/i-like-history-i-do-my-own-research-on-characters-19244176