0

हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो का डकार एडिशन लॉन्च: बाइक में नई पेंट स्कीम और ग्राफिक्स के साथ तीन ABS राइडिंग मोड, कीमत ₹1.67 लाख

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हीरो मोटोकोर्प ने अपनी ऑफरोड मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4V प्रो का डकार एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऑफरोड मोटरसाइकिल एडजस्टेबल सस्पेंशन और तीन ABS राइडिंग मोड के साथ आती है।

बाइक का स्पेशल एडिशन एक्सपल्स 200 4V रैली प्रो पर बेस्ड है, लेकिन इसमें डकार रैली से इनस्पायर्ड नई पेंट स्कीम दी गई है। फ्यूल टैंक के दोनों तरफ डकार रैली लोगो के साथ टैंक के निचले हिस्से और साइड पैनल पर कुछ स्पोर्टी ब्लैक और रेड ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में कोई बदलाव नहीं है।

हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन की कीमत 1,67,500 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और अब यह एक्सपल्स 200 4V लाइनअप में टॉप वैरिएंट है। एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन का सीधा मुकाबला किसी बाइक से नहीं है, लेकिन एडवेंचर बाइक सेगमेंट में ये सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX, KTM 250 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जैसी अन्य प्रीमियम मॉडल्स को टक्कर देती है।

डिजाइन : 60mm लंबा रैली-स्टाइल विंडशील्ड कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, हीरो एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन में प्रो वैरिएंट की तरह नया 60mm लंबा रैली-स्टाइल विंडशील्ड और LED DRLs के साथ एक क्लास-डी LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसके साथ बाइक में अपडेटेड लगेज प्लेट, हैंडगार्ड और USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

परफॉर्मेंस : 18.8bhp की पॉवर और 17.35Nm का टार्क हीरो एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन में परफॉर्मेंस के लिए अन्य वैरिएंट की तरह ही 199.6cc का वाल्व ऑयल-कूल्ड BS6 4V इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 18.8bhp की मैक्सिमम पॉवर और 6500rpm पर 17.35Nm पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन OBD-2 कंप्लाइंट के साथ E-20 पेट्रोल कंपेटेबल है।

बाइक में तीन नए ABS राइडिंग मोड ऐड किए गए हैं, जिसमें रोड, ऑफ रोड और रैली मोड शामिल है। रोड मोड को ड्राय रोड के लिए ट्यून किया गया है। ऑफ रोड मोड में ABS की पॉवर कम हो जाती है, जिसकी मदद से रेत, बजरी और पहाड़ी क्षेत्रों वाली सड़कों पर बेहतर तरीके से बाइक चलाई जा सकती है। वहीं रैली मोड में ABS पूरी तरह से बंद हो जाता है। खास बात यह है कि इसमें केवल सिंगल-चैनल ABS मोड दिया गया है।

प्रो वैरिएंट में मिलेगा फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन हीरो एक्सपल्स 200 4V डकार एडिशन बाइक के फ्रंट में 250mm और रियर में 220mm का फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। नए सस्पेंशन सेटअप की वजह से इसमें 270mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 891mm ऊंची सीट मिलती है। इसके साथ ही बाइक में एक्सटेंडेड गियर लीवर और हैंडलबार राइजर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हर #एकसपलस #पर #क #डकर #एडशन #लनच #बइक #म #नई #पट #सकम #और #गरफकस #क #सथ #तन #ABS #रइडग #मड #कमत #लख
2024-12-18 14:39:03
[source_url_encoded