भोपाल जिले की कुल 7 विधानसभाओं में अब 21.18 लाख से ज्यादा वोटर्स हो गए हैं। इनमें 10.68 लाख पुरुष और 10.31 लाख महिलाएं हैं। हुजूर विधानसभा में 3322 वोटर्स बढ़े हैं, जबकि गोविंदपुरा में 9.56 मतदाता घट गए। ओवरऑल बात करें तो 2 महीने में 8432 मतदाताओं ने
.
6 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो गया। 29 अक्टूबर 2024 से वोटर लिस्ट के अपडेशन का काम शुरू हुआ था। दो महीने के अंदर दावे-आपत्ति लिए गए। इसके बाद उनका निराकरण किया गया। आखिरकार अब वोटर्स की तस्वीर साफ हो गई है।
तब और अब मतदाताओं की संख्या
- जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर की स्थिति में भोपाल जिले में कुल 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता थे। इनमें 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष, 10 लाख 28 हजार 432 महिला और 168 ट्रांसजेंडर्स शामिल थे।
- मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 8432 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। वहीं, 4194 मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए भी गए हैं। इस तरह बढ़ने वाले वोटर्स का आंकड़ा 4294 है।
- अब 6 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के समय जिले की कुल मतदाता संख्या 21 लाख 18 हजार 364 हो गई है। इसमें 10 लाख 86 हजार 676 पुरुष, 10 लाख 31 हजार 520 महिला और 168 ट्रांसजेंडर्स शामिल हैं। ट्रांसजेंडर्स की संख्या न तो बढ़ी और न ही घटी है।
गोविंदपुरा में 4 लाख से कम हुए मतदाता अपडेशन से पहले गोविंदपुरा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 4 लाख से ज्यादा थी, लेकिन अब यह घट गई है। यहां अब 3 लाख 99 हजार 835 मतदाता है। पहले 4 लाख 791 मतदाता थे।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को नई वोटर लिस्ट सौंपी।
इन इलाकों में इतने वोटर बढ़े हुजूर में सबसे ज्यादा 3322, बैरसिया में 1328, भोपाल उत्तर में 934, नरेला में 1257, भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 1109, भोपाल मध्य में 482 मतदाता बढ़े हैं। वहीं, गोविंदपुरा में 956 मतदाता घट गए।
80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता भोपाल में ईपी रेश्यो 69.15 और जेंडर रेश्यो 950 दर्ज किया गया है। जिले में 1557 सर्विस वोटर, 9,337 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता और 80 साल से अधिक आयु के 28 हजार 901 मतदाता हैं। इनमें 14 हजार 1 पुरुष और 14 हजार 900 महिलाएं शामिल हैं।
#हजर #म #बढ़ #वटरस #गवदपर #म #घट #भपल #म #अब #लख #वटर #महन #म #घट #भ #Bhopal #News
#हजर #म #बढ़ #वटरस #गवदपर #म #घट #भपल #म #अब #लख #वटर #महन #म #घट #भ #Bhopal #News
Source link