0

हेड ने 105 मीटर का सिक्स लगाया: अभिनव ने छलांग लगाकर कैच लपका, सिक्स से किशन ने फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स

हेड ने 105 मीटर का सिक्स लगाया: अभिनव ने छलांग लगाकर कैच लपका, सिक्स से किशन ने फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स

हैदराबाद16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हरा दिया। राजीव गांधी स्टेडियम में ईशान किशन के शानदार शतक से SRH ने RR को 287 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान टीम संजू सैमसन-ध्रुव जुरेल की फिफ्टी के बावजूद 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।

रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। ट्रैविस हेड ने आर्चर को 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। सिक्स लगाकर किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी की। जायसवाल का थ्रो संदीप को लगा। अभिनव ने छलांग लगाकर कैच लपका। शमी से सैमसन का कैच छूटा।

पढ़िए SRH Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. हेड ने 105 मीटर का सिक्स लगाया

ट्रैविस हेड ने 31 बॉल पर 67 रन बनाए।

ट्रैविस हेड ने 31 बॉल पर 67 रन बनाए।

हैदराबाद की पारी का 5वां ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर को ट्रैविस हेड ने मिडविकेट पर सिक्स लगाया। ओवर की दूसरी बॉल आर्चर ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की डाली। यहां हेड ने पुल शॉट खेला और 104 मीटर लंबा सिक्स लगा दिया। उन्होंने इस ओवर में 4 चौके लगाए।

2. जायसवाल का थ्रो संदीप शर्मा को लगा

यशस्वी जायसवाल का बाउंड्री से किया थ्रो संदीप शर्मा को जा लगा।

यशस्वी जायसवाल का बाउंड्री से किया थ्रो संदीप शर्मा को जा लगा।

7वें ओवर में हैदराबाद ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। इसी ओवर में ट्रैविस हेड ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां यशस्वी जायसवाल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री से थ्रो किया जो संदीप शर्मा के सीने पर लगा।

थ्रो लगने के बाद जायसवाल ने कुछ ऐसा रिएक्ट किया।

थ्रो लगने के बाद जायसवाल ने कुछ ऐसा रिएक्ट किया।

3. सिक्स लगाकर किशन ने फिफ्टी पूरी की

ईशान किशन ने 47 बॉल पर 106 रन बनाए। यह हैदराबाद के लिए उनका पहला मैच था।

ईशान किशन ने 47 बॉल पर 106 रन बनाए। यह हैदराबाद के लिए उनका पहला मैच था।

13वें ओवर में ईशान किशन ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यहां जोफ्रा आर्चर ने 22 रन खर्च किए। उनके ओवर में ईशान किशन ने 3 छक्के लगाए।

4. फारुकी से अनिकेत का कैच छूटा

अनिकेत वर्मा ने 3 बॉल पर 7 रन बनाए।

अनिकेत वर्मा ने 3 बॉल पर 7 रन बनाए।

19वें ओवर की पहली बॉल पर फजलहक फारुकी ने अनिकेत वर्मा का कैच छोड़ दिया। यहां अनिकेत ने संदीप शर्मा की बॉल पर डीप मिडविकेट पर शॉट खेला। बाउंड्री के पास फारुकी ने कैच करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ पर लगकर सिक्स के लिए चली गई। हालांकि अगली बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की प्रयास में वे आउट हो गए।

5. अभिनव का शानदार कैच

अभिनव मनोहर ने 1 रन यशस्वी जायसवाल का कैच पकड़ा।

अभिनव मनोहर ने 1 रन यशस्वी जायसवाल का कैच पकड़ा।

दूसरे ओवर में राजस्थान ने दो विकेट गंवाए। सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को पवेलियन भेजा। ओवर की तीसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने कवर पर शॉट खेला। यहां अभिनव मनोहर ने हवा में छलांग लगाई और कैच लपक लिया। इसके बाद 5वीं बॉल पर कप्तान रियान पराग का कैच पैट कमिंस ने पकड़ा।

6. शमी ने सैमसन का कैच छोड़ा

शमी ने संजू सैमसन का कैच ड्रॉप किया।

शमी ने संजू सैमसन का कैच ड्रॉप किया।

12वें ओवर में संजू सैमसन को जीवनदान मिला। पैट कमिंस के ओवर की 5वीं बॉल पर सैमसन ने फ्लिक शॉट खेला। यहां फाइन लेग पर खड़े मोहम्मद शमी ने कैच ड्रॉप किया। बॉल उनके उंगली पर जा लगी। बाद में वे मैदान से बाहर चले गए।

मोहम्मद शमी के उंगली पर बॉल लगी और वे चोटिल हो गए।

मोहम्मद शमी के उंगली पर बॉल लगी और वे चोटिल हो गए।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#हड #न #मटर #क #सकस #लगय #अभनव #न #छलग #लगकर #कच #लपक #सकस #स #कशन #न #फफट #पर #क #ममटस