7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी के खिलाफ सोमवार को धार्मिक भावनाएं आहत करने पर शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस पुरी जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। मंदिर से वीडियो सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि एक्ट्रेस का मंदिर में प्रवेश अवैध है।
हेमा मालिनी के खिलाफ पुरी के स्थानीय संगठन श्री जगन्नाथ सेना ने शिकायत दर्ज करवाई है। सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में हुई शिकायत में आरोप हैं कि हेमा मालिनी ने धार्मिक नियमों का उल्लंघन किया है। संगठन ने आरोप लगाए हैं कि हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था और उनकी शादी भी मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई है, ऐसे में उनके मंदिर में प्रवेश करने से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है।

पुरी जगन्नाथ से हेमा मालिनी की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मथुरा से पुरी होली खेलने आई हैं।

हेमा ने इस स्थान पर होली सेलिब्रेट करने का अवसर मिलने पर आभार भी व्यक्त किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का निकाह 21 अगस्त 1979 में मुंबई के मौलाना काजी अब्दुल्ला फैजाबादी द्वारा करवाया गया था। धर्मेंद्र ने पहले प्रकाश कौर से शादी की थी, जिससे उन्हें 4 बच्चे हैं। हिंदू लॉ के अधिनियम 1955 के तहत किसी भी हिंदू को दो शादियां करने की इजाजत नहीं है, ऐसे में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी ने शादी करने के लिए इस्लाम अपना लिया था। धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान केवल कृष्ण और हेमा मालिनी ने आयशा बीवी आर.चक्रवर्ती कर लिया था। इस शादी से कपल को दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

रामदेव बाबा के साथ महाकुंभ पहुंची थीं हेमा मालिनी
मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर हेमा मालिनी ने महाकुंभ पहुंचकर अमृत स्नान किया था। वो योग गुरू बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के साथ पहुंचीं और डुबकी लगाई।

पहली पत्नी ने तलाक नहीं दिया, इसलिए धर्मेंद्र ने अपनाया इस्लाम
धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने से पहले महज 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से अरेंज मैरिज की थी। कपल के चार बच्चे अजय (सनी देओल), विजय (बॉबी देओल), विजेता और अजेयता हुए।
फिल्मों में आने के बाद 1965 में धर्मेंद्र की ख्वाजा अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर में हुई थी। इसके बाद दोनों को कई फिल्मों में साथ काम करने का मौका मिला। लंबी दोस्ती के बाद फिल्म शोले के सेट पर दोनों नजदीक आ गए थे।
धर्मेंद्र, पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे, हालांकि उनकी पत्नी ने तलाक देने से इनकार कर दिया। ऐसे में धर्मेंद्र ने इस्लामिक रीति-रिवाज से हेमा को दूसरी पत्नी बनाया।
Source link
#हम #मलन #क #खलफ #दरज #हई #शकयत #पर #जगननथ #मदर #जन #पर #बवल #सथनय #सगठन #न #लगए #धरमक #भवनए #आहत #करन #क #आरप
2025-03-18 03:39:47
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fcomplaint-filed-against-hema-malini-for-visiting-puri-jagannath-temple-after-marrying-dharmendra-and-turned-muslim-134662371.html