0

हेलमेट के ग्लास से बाइक सवार का गला कटा: हालत गंभीर, एक बाइक पर सवार थे तीन ग्रामीण; अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी – Burhanpur (MP) News

घायलों को जिला हॉस्पिटल रफेर किया गया हैं।

बुरहानपुर के खकनार तहसील के धावटी गांव में मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बाइक चालक का हेलमेट के ग्लास से गला कट गया। उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को भी चोंटे आई है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

.

घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे की है। पाली गांव का फूलचंद नजर सिंह (48) अपने दो साथियों के साथ बाइक से जा रहा था। इस दौरान धावटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक खेत चली गई। हादसे में तीनों लोग खेत में जा गिरे। बाइक चला रहे फूलचंद का हेलमेट के ग्लास से गला कट गया।

सूचना मिलने पर एम्बुलेंस से उन्हें खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से उन्हें बुरहानपुर रेफर किया गया। फूलचंद को गले में ज्यादा चोट लगी है। खकनार टीआई अभिषेक जाधव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

#हलमट #क #गलस #स #बइक #सवर #क #गल #कट #हलत #गभर #एक #बइक #पर #सवर #थ #तन #गरमण #अनयतरत #हकर #खत #म #ज #घस #Burhanpur #News
#हलमट #क #गलस #स #बइक #सवर #क #गल #कट #हलत #गभर #एक #बइक #पर #सवर #थ #तन #गरमण #अनयतरत #हकर #खत #म #ज #घस #Burhanpur #News

Source link