0

हॉस्टल में 2 साल से चला रहे थे रैकेट: B.TECH स्टूडेंट के अकाउंट में आए थे 2 लाख रुपए, BSF अधिकारी से 71 लाख की ठगी का मामला – Gwalior News

ऑनलाइन ठगी की रकम को ठिकाने लगाने के लिए कमीशन पर अकाउंट दिलाने वाले ठग

ग्वालियर साइबर क्राइम पुलिस ने नोएडा के एक हॉस्टल से तीन छात्रों को गिरफ्तार किया, जो दो साल से साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक बीटेक, एक 12वीं और एक बीबीए का छात्र है। पहले तीनों ने खुद को इंजीनियरिंग के छात्र बताया था, ले

.

तीनों आरोपी हॉस्टल के रूम नंबर 225 से ठगी का काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से छह बैंक खातों की डिटेल और ATM कार्ड बरामद किए हैं। इनमें से एक खाते में हाल ही में दो लाख रुपए का लेनदेन हुआ था, जो ठगी का ही पैसा था। अभी पांच अन्य खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ठगे गए दो लाख रुपए कहां से आए और कहां भेजे गए। बुधवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड मांगेगी।

पूरे मामले का खुलासा करती हुई पुलिस।

ग्वालियर के टेकनपुर स्थित BSF अकादमी के अधिकारी अवसार अहमद से 71 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने नोएडा के एक हॉस्टल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दो साल से बैंक अकाउंट किराए पर देने और ठगी का पैसा चाइनीज गैंग को पहुंचाने का रैकेट चला रहे थे।

कौन हैं आरोपी?

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफताब अहमद खान (झारखंड), अंकित वर्मा (कोटा, राजस्थान) और अखिल सिंह बैस (दिल्ली) के रूप में हुई है। शुरू में तीनों ने खुद को इंजीनियरिंग स्टूडेंट बताया, लेकिन जांच में पता चला कि अफताब बीटेक का छात्र है, अंकित सिर्फ 12वीं पास है और अखिल बीबीए का छात्र है।

कैसे चलाते थे ठगी का रैकेट?

  • बैंक अकाउंट किराए पर देना – आरोपी हॉस्टल और यूनिवर्सिटी के छात्रों को बैंक अकाउंट खोलने के लिए तैयार करते थे और फिर उन्हें चाइनीज नागरिकों की गैंग को सौंप देते थे।
  • USDT में ठगी का पैसा भेजना – जब ठगी का पैसा इन खातों में आता था, तो 6% कमीशन काटकर बाकी रकम USDT (क्रिप्टोकरेंसी जैसी डिजिटल करेंसी) में बदलकर चाइनीज नागरिकों को भेजते थे।
  • टेलीग्राम एप से संपर्क – दो साल पहले इनका संपर्क टेलीग्राम एप पर एक चाइनीज नागरिक से हुआ, जो चाइनीज भाषा में बात करता था। ये ऐप के जरिए उसके निर्देशों पर काम करते थे।

BSF अधिकारी से ठगी का पैसा इनके खातों में भी आया

हाल ही में पुलिस को एक बैंक अकाउंट की डिटेल मिली, जिसमें 29 हजार रुपए BSF अधिकारी से ठगे गए पैसों के थे। इसके अलावा, एक अन्य खाते में दो लाख रुपए का लेन-देन हुआ, जिसकी जांच जारी है।

अब तक 20 से ज्यादा बैंक खाते किराए पर दे चुके

पूछताछ में पता चला कि आरोपी अब तक 20 से ज्यादा बैंक अकाउंट किराए पर दे चुके हैं। पुलिस अब बाकी पांच खातों की जानकारी जुटा रही है।

SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं। बुधवार को कोर्ट में पेश कर फिर से पुलिस रिमांड मांगी जाएगी ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।

#हसटल #म #सल #स #चल #रह #थ #रकट #B.TECH #सटडट #क #अकउट #मआए #थ #लख #रपए #BSF #अधकर #स #लख #क #ठग #क #ममल #Gwalior #News
#हसटल #म #सल #स #चल #रह #थ #रकट #B.TECH #सटडट #क #अकउट #मआए #थ #लख #रपए #BSF #अधकर #स #लख #क #ठग #क #ममल #Gwalior #News

Source link