हरदा में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित होटल हवेली के पास शाम करीब 6 बजे हुई।
.
घायलों की पहचान ग्वाल नगर निवासी श्रीकांत मालवीय (31) और उनकी मां वंदना मालवीय (55) के रूप में हुई है। दोनों खिड़कीवाला स्थित देवस्थान पर भेंट चढ़ाने गए थे और स्कूटी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान होटल हवेली के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार घुड़सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद आरोपी घुड़सवार मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल मां-बेटे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
#हटल #क #पस #घडसवर #न #सकट #क #मर #टककर #दवसथन #स #लट #रह #मबट #गभर #घयल #आरप #फरर #Harda #News
#हटल #क #पस #घडसवर #न #सकट #क #मर #टककर #दवसथन #स #लट #रह #मबट #गभर #घयल #आरप #फरर #Harda #News
Source link