बड़वानी में खाद्य आपूर्ति विभाग ने सोमवार को होटल, चाय दुकान, वेल्डिंग दुकान आदि की जांच की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक जगह घरेलू गैस का उपयोग होता पाया गया। कुछ जगह सिलेंडर रखे पाए गए। विभाग की टीम ने 13 दुकानों से 25 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
.
जिला आपूर्ति अधिकारी एचएस मुवेल के मुताबिक, खातिरदारी होटल से 2, जयश्री श्याम होटल से 1, मां कालिका माता होटल से 1, नमामि देवी नर्मदे होटल से 5, बजरंग चाय दुकान से 2, जय भोले जूस से 2, गेहलात होटल से 2, पूर्णिमा स्वीटस से 2, भवानी माता होटल से 2, देवश्री जलेबी से 1, संजरी वेल्डिंग वर्कशॉप से 2 और यादव टी स्टॉल से 2 कुल 13 होटल से 25 गैस सिलेंडर अवैध रूप से उपयोग करते पाए गए, जिन्हें सिद्धाश्रम गैस एजेंसी के सिपुर्द किए गए। ऑयल कंपनी के अनुसार बरामद सिलेंडर की कीमत 65 हजार रुपए है।
कार्रवाई के दौरान जहां घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं, उन होटल मालिकों पर केस दर्ज कर मामलों को कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच टीम में राहायक आपूर्ति अधिकारी दयाराम चौहान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भूरमल बामने, बंदना बुंदेल व निलेश शामिल थे।
इन तस्वीरों में देखिए खाद्य विभाग की कार्रवाई
#हटलढब #सहत #दकन #स #घरल #सलडर #जबत #दपवल #स #पहल #सकरय #हआ #खदय #वभग #Barwani #News
#हटलढब #सहत #दकन #स #घरल #सलडर #जबत #दपवल #स #पहल #सकरय #हआ #खदय #वभग #Barwani #News
Source link