0

होटल तोड़ने गया नगर पालिका का अमला वापस लौटा: संचालक ने शुरू कराई रामधुन; कलेक्टर के अगले आदेश तक कार्रवाई रुकी – datia News

होटल संचालक ने शुरू कराई रामधुन।

हरदा में शुक्रवार सुबह सिविल लाइन रोड स्थित होटल तान्या पैलेस से अवैध निर्माण को खाली करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम शाम को खाली हाथ लौट आई। होटल के बाहर पूरे दिन खड़ी रही प्रशासन की टीम को लेकर दिन भर बाजार में चर्चाओ का दौर चलता रहा। तरह-तरह की बा

.

होटल संचालक सचदेवा ने होटल के बाहर आईसीआईसीआई बैंक में संपत्ति बंधक के नाम का एक बैनर लगा दिया था। इस के अलावा शहर का पूरा सिंधी समाज इकठ्ठा हो गया था, जिन्होंने होटल में रामधुन शुरू कर दी गई थी। यह राम धुन कुंभ के मेले तक चलने वाली है। होटल के बाहर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के बैनर भी चस्पा किए गए थे।

मई में नपा ने जारी किया था नोटिस

बता दें कि नगरपालिका ने 12 मई 2024 को होटल संचालक दीपू सचदेवा को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि होटल के भाग बी की अनुमति प्राप्त नहीं की गई है व इस क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया है। निर्माण के लिए भूमि विकास नियम 57 (डी) के अंतर्गत न्यूनतम 6 मीटर सड़क की तरफ 4.5 मीटर पीछे व 4.5 मीटर साइड में छोड़कर निर्माण करना था, लेकिन बगैर अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है।

इसके बाद संचालक हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने वापस निर्णय के लिए नगरपालिका समिति को सौंपा, इसके बाद एक बोर्ड बनाई गई। जिसमें संचालक ने होटल के दस्तावेज प्रस्तुत किए। बोर्ड ने दस्तावेज को देखने के बाद उसका अवलोकन किया और फैसला नगर पालिका के पक्ष आया।

31 दिसम्बर 2024 को नगर पालिका के पक्ष में फैसला आने के बाद 1 जनवरी को उक्त जमीन पर हुए निर्माण कर को खाली करने का आदेश नगर पालिका ने जारी गया। जिसमें 2 जनवरी की शाम तक होटल खाली करने को कहा गया था। संचालक ने होटल तो खाली नहीं किया। इस के बाद 3 जनवरी की सुबह नगरपालिका का अमला प्रशासन की टीम के साथ पहुंचा और पूरे दिन खड़ा रहा।

होटल के बाहर आईसीआईसीआई बैंक में संपत्ति बंधक का बैनर लगा

आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी कार्रवाई

नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक ने बताया कि होटल पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद वापस लौट आए हैं। आगामी आदेश तक कार्रवाई स्थगित रहेगी।

#हटल #तडन #गय #नगर #पलक #क #अमल #वपस #लट #सचलक #न #शर #करई #रमधन #कलकटर #क #अगल #आदश #तक #कररवई #रक #datia #News
#हटल #तडन #गय #नगर #पलक #क #अमल #वपस #लट #सचलक #न #शर #करई #रमधन #कलकटर #क #अगल #आदश #तक #कररवई #रक #datia #News

Source link