कटनी में कोतवाली थाना क्षेत्र में मुड़वारा रेलवे स्टेशन रोड पर जिला अस्पताल के सामने एक होटल में दो पक्षों में खाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। होटल में जमकर तोड़फोड़ के साथ होटल कर्मचारियों से मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों
.
गणेश चौक क्षेत्र निवासी विकास साहू ने बताया कि उसकी मुड़वारा रेलवे स्टेशन रोड पर जिला अस्पताल के सामने शंकर भोजनालय के नाम से दुकान है। जहां पर एक युवक खाना पार्सल करने के लिए आया। इसी दौरान उसका खाने को लेकर कर्मचारियों से विवाद हो गया। जिसके बाद कर्मचारियों और युवक के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद युवक ने अपने अन्य साथियों को बुलाया और फिर उसके साथियों ने होटल के कर्मचारियों से मारपीट करते हुए होटल में तोड़फोड़ की। होटल में तोड़फोड़ और मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हो गया है।
होटल संचालक विकास साहू ने थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने आए थे। दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया हैं।
#हटल #म #खन #क #लकर #द #पकष #म #ववद #VIDEO #करमचरय #स #मरपट #क #सथ #तडफड #थन #म #कय #समझत #Katni #News
#हटल #म #खन #क #लकर #द #पकष #म #ववद #VIDEO #करमचरय #स #मरपट #क #सथ #तडफड #थन #म #कय #समझत #Katni #News
Source link