सतना के रामपुर बाघेलान में शुक्रवार दोपहर एक बड़ी घटना सामने आई। नगर परिषद रामपुर बाघेलान के वार्ड नंबर 1 निवासी राहुल सोनी (34) पुरवा नहर में नहाने के दौरान डूब गए। घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। होली खेलने के बाद राहुल नहर में नहाने गए थे। सगौनी से ग
.
नहर का पानी डायवर्ट करने का निर्णय रामपुर बाघेलान पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद तहसीलदार रायसिंह कुशराम और थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। प्रशासन ने राहुल की तलाश के लिए नहर का पानी डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम को बुलाया गया है। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहुल की तलाश में जुटी हुई है।
#हल #क #बद #नहर #म #नहन #गय #यवक #मत #सतन #म #वरषय #रहल #सन #क #तलश #म #एसडआरएफ #क #टम #जट #Satna #News
#हल #क #बद #नहर #म #नहन #गय #यवक #मत #सतन #म #वरषय #रहल #सन #क #तलश #म #एसडआरएफ #क #टम #जट #Satna #News
Source link