टीकमगढ़ पुलिस होलिका महोत्सव 2025 को लेकर पूरी तरह सतर्क है। एसपी मंडलोई ने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। साइबर सेल सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट पर कड़ी नजर रखेगा।
.
चेकिंग पॉइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से होगी जांच
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर खास नजर रखने की योजना बनाई है। चेकिंग पॉइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
सभी थाना और चौकियों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। होटल, ढाबे और पिकनिक स्पॉट पर औचक निरीक्षण होगा। बाइक, बज्र मोबाइल और थाना मोबाइल पार्टियां लगातार गश्त करेंगी।
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
पुलिस ने हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया है। रात में अनावश्यक घूमने वालों से पूछताछ की जाएगी। तेज आवाज के हॉर्न और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों पर रोक रहेगी।
पुलिस ने बताया कि अवैध गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम नंबर 7049128854 पर दी जा सकती है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
#हल #पर #पलस #करग #ससटव #और #डरन #स #नगरन #टकमगढ #म #हलक #महतसव #पर #शत #भग #करन #वल #पर #कड #कररवई #Tikamgarh #News
#हल #पर #पलस #करग #ससटव #और #डरन #स #नगरन #टकमगढ #म #हलक #महतसव #पर #शत #भग #करन #वल #पर #कड #कररवई #Tikamgarh #News
Source link