होली के दिन पुलिस ने दिन भर शहर में पेट्रोलिंग की।
खंडवा में होली पर रंग लगाने की बात पर विवाद हो गए। शराब पीने, गाड़ी से गाड़ी टकराने और शराब जब्ती के 20 प्रकरण सामने आए हैं। इन मामलों में खंडवा पुलिस ने एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं आज शनिवार के दिन पड़वा है। निमाड़ में होली पर रंग-गुल
.
पढ़िए, होली पर हादसे, विवाद और पुलिस कार्रवाई के मामले
कार ने बाइक को टक्कर मारी, दो घायल शहर के बस स्टैंड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार रात सवा 9 बजे हादसा हो गया। एक कार (MP09WJ4519) ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायल शुभम पिता राजसिंह सूर्यवंशी (28) निवासी रामनगर और उसके दोस्त दीपक पिता अर्जुन सिंह कछाया (26) निवासी संजय नगर को चोंट आई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोघट पुलिस ने 26 बियर के साथ दो आरोपी पकड़े थाना मोघट रोड़ पुलिस ने रात्रि चेकिंग में शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। एसआई राजेंद्र सोलंकी ने सिंधी कॉलोनी निवासी किशोर पिता प्रकाश आहूजा (35) के कब्जे से गांधी नगर के सामने 12 बियर बॉटल जब्त की। वहीं एसआई रूपसिंह सोलंकी ने शक्कर तालाब के रास्ते पर सुनिल पिता विक्रम मोरे (27) अहमदपुर खैंगाव के कब्जे से 14 बियर जब्त की। दोनों आरोपियों को नोटिस देकर थाने से जमानत दे दी।
शराब पीने की बात पर वृद्धा और उसके बेटे को पीटा ओटले पर बैठकर शराब पीने की बात पर सिहाड़ा गांव में विवाद हो गया है। नशे में धूत सचिन मालाकार ने 65 वर्षीय गिरजा बाई और उसके बेटे निलेश मालाकार के साथ मारपीट की। घटना शुक्रवार रात 8 बजे की है।
रामेश्वर चौकी पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन ओटले पर बैठ कर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। उसे गालियां देने से रोका तो उसने नीलेश के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की। बीच बचाव में मां गिरजा बाई को लकड़ी से पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।
पदमनगर पुलिस ने शराब के साथ बंगाली को पकड़ा पदमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार दोपहर में एक बंगाली युवक को पकड़ा। भैरव तालाब के पास बंगाली कॉलोनी निवासी अभय पिता विमल भट्टाचार्य (32) के कब्जे से हंटर कंपनी की 18 नग बियर की केन जब्त की। आरोपी को थाने से जमानती नोटिस देकर छोड़ दिया।
रंग लगाने पर जातिसूचक गालियां दी किल्लौद थाना क्षेत्र के गांव पिपलानी में होली के रंग में जात-पात को लेकर विवाद हो गया। किल्लौद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। रंग लगाने की बात पर मारपीट के मामले में पुलिस ने दुर्गेश पिता जिकड़ निहाल और रोहित के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया।
#हल #पर #रग #लगन #शरब #पन #गड़ #टकरन #जस #ववद #खडव #म #FIR #दरज #आज #पड़व #क #धम #Khandwa #News
#हल #पर #रग #लगन #शरब #पन #गड़ #टकरन #जस #ववद #खडव #म #FIR #दरज #आज #पड़व #क #धम #Khandwa #News
Source link