0

होली-रंगपंचमी को लेकर विदिशा में सुरक्षा कड़ी: भोपाल आईजी ने किया थाने का निरीक्षण, नशे में हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई – Vidisha News

भोपाल रेंज के आईजी अभय सिंह ने विदिशा में होली और रंगपंचमी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, ऊर्जा डेस्क, गुलमोहर केंद्र और सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया।

.

आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए।

रमजान और होली-रंगपंचमी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त का प्रबंध किया जाएगा। संदिग्ध और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। नशीले पदार्थों से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

भोपाल रेंज के आईजी ने थानों का निरीक्षण किया।

आईजी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि होली पर नशे में धुत व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित कसवानी, सीएसपी अतुल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने कोतवाली थाने में एक पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की।

#हलरगपचम #क #लकर #वदश #म #सरकष #कड #भपल #आईज #न #कय #थन #क #नरकषणनश #म #हडदग #करन #वल #पर #हग #कररवई #Vidisha #News
#हलरगपचम #क #लकर #वदश #म #सरकष #कड #भपल #आईज #न #कय #थन #क #नरकषणनश #म #हडदग #करन #वल #पर #हग #कररवई #Vidisha #News

Source link