0

होली समय पर, नमाज का समय बढ़ाना होगा- रविन्द्र पुरी: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- साल में एक बार आता है त्योहार – Ujjain News

प्रयागराज कुम्भ के सफल आयोजन के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज दो दिनों से उज्जैन में है। होली पर चल रही बहस को लेकर उन्होंने कहा कि होली समय पर होगी, नमाज का समय आगे बढ़ाना पड़ेगा।

.

उन्होंने कहा कि वो भी हमारे भाई में कोई विरोध में नहीं हूं, लेकिन होली साल में एक बार आती है, सनातनी हिन्दू जोश में होते है, हालांकि इस विषय को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।

कुंभ में यूट्यूबर्स पर लगे बैन बुधवार को मध्य प्रदेश बजट में उज्जैन को 2 हजार करोड़ रुपए मिलने और अन्य मुद्दों पर रविंद्र पूरे महाराज ने बात करते हुए कहा कि उज्जैन कुम्भ में इस बार 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इस लिहाज से उज्जैन को दिव्य भव्य और अलौकिक नगरी बनाना है।

रविंद्र पूरी महाराज ने कहा कि उज्जैन में रोड को विस्तार हो रहा है, कई कार्य चल रहे है, हमने भी अधिकारियों से बातचीत की है। कई काम अभी होना बाकी है। रविंद्र पूरी महाराज ने प्रयागराज कुम्भ से सबक लेते हुए उज्जैन कुम्भ के दौरान स्नान के दिन यूट्यूबर्स पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन को बदनाम करने में लगे है। ऐसे लोगो को स्नान के दिन शिप्रा नदी के घाटों से दूर रखा जाएगा।

#हल #समय #पर #नमज #क #समय #बढ़न #हग #रवनदर #पर #अखड #परषद #क #अधयकष #बल #सल #म #एक #बर #आत #ह #तयहर #Ujjain #News
#हल #समय #पर #नमज #क #समय #बढ़न #हग #रवनदर #पर #अखड #परषद #क #अधयकष #बल #सल #म #एक #बर #आत #ह #तयहर #Ujjain #News

Source link