0

होली से पहले आदिवासी अंचल में भगोरिया हाट की रौनक: सीहोर में पारंपरिक वेशभूषा में उमड़े लोग; ढोल-मांदल की थाप पर थिरके युवक-युवतियां – Sehore News

भगोरिया उत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे लोगों की भीड़ उमड़ी।

सीहोर में भगोरिया हाट में होली से पहले मनाए जाने वाले आदिवासी पर्व में जनजातीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

.

लाड़कुई और कोलार डेम क्षेत्र में आयोजित भगोरिया उत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे लोगों की भीड़ उमड़ी। आदिवासी युवक-युवतियां ढोल, मांदल, थाली और बांसुरी की धुन पर नृत्य करते नजर आए। डीजे की धुन पर भी युवाओं ने जमकर डांस किया।

वित्त विकास निगम की अध्यक्ष ने मेले में शिरकत की आमडोह और घोघरा गांव में भी भगोरिया मेले का आयोजन हुआ। मध्य प्रदेश वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बरेला ने भी मेले में शिरकत की। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ये पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक भगोरिया हाट नयापुरा, खजूरी, सिद्दीकगंज, ब्रिजिशनगर, आमलापानी, लाड़कुई, कोलारडेम, बिलकिसगंज, आमडो, घोघरा, पिपलानी, नादान, पांगरी, चकल्दी, हमीदगंज, लालमाटी, बावडियाचारे, मंजाखेड़ी, सनकोटा और जीवनताल में आयोजित किए जा रहे हैं। इन मेलों में आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिल रही है।

आदिवासी पर्व में जनजातीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

#हल #स #पहल #आदवस #अचल #म #भगरय #हट #क #रनक #सहर #म #परपरक #वशभष #म #उमड #लग #ढलमदल #क #थप #पर #थरक #यवकयवतय #Sehore #News
#हल #स #पहल #आदवस #अचल #म #भगरय #हट #क #रनक #सहर #म #परपरक #वशभष #म #उमड #लग #ढलमदल #क #थप #पर #थरक #यवकयवतय #Sehore #News

Source link