होशंगाबाद स्थित चंद्रहास सकारदा फार्म पर गुजराती समाज ने उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति को धूमधाम से मनाया। गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के 300 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया।
.
कार्यक्रम में पतंगबाजी के अलावा कुर्सी दौड़ और रस्सा खींच जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर की स्वच्छता और यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया। युवा पीढ़ी, महिलाओं और बच्चों ने न केवल खुद इन नियमों का पालन करने का निर्णय लिया, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम में संयोजक संजीव पटेल, राजेश पटेल, उपाध्यक्ष चेतन पटेल और कोषाध्यक्ष भावेश कोठारी सहित समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। इनके अलावा नवीन नाकरानी, उमेश पटेल, आलोक मेहता, भरत रेखा कांटावाला, नीलेश शाह, प्रबोध दवे और अमृतलाल आढ़तिया जैसे वरिष्ठ सदस्य भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए।
समाज के अन्य सक्रिय सदस्यों में योगेश कड़किया, आलोक शुक्ल, पोपटलाल पटेल, महेश दौडु पटेल, मलय जोशी, रीना मेहता, सेजल पटेल और गिरीश मेहता ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
#हशगबद #म #गजरत #समज #क #उततरयण #उतसव #सदसय #न #पतगबज #और #परपरक #खल #क #सथ #मनय #तयहर #सवचछत #क #लय #सकलप #Bhopal #News
#हशगबद #म #गजरत #समज #क #उततरयण #उतसव #सदसय #न #पतगबज #और #परपरक #खल #क #सथ #मनय #तयहर #सवचछत #क #लय #सकलप #Bhopal #News
Source link