देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईटी कैंपस में स्थित हॉस्टल का वार्डन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो सीनियर छात्र नशे की हालत में मिले। उनका फोटो वीडियो बनाया गया।
.
बताया जाता है कि कुछ सामग्री भी जब्त की गई है। मामले में मंगलवार को छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात अधिकारियों ने कही है।
चीफ वार्डन जीएल प्रजापति ने बताया कि सोमवार रात 10.30 से 11 के बीच वार्डन विजय कर्मा सीनियर स्टूडेंट के हॉस्टल में निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान दो स्टूडेंट नशे की हालत में पाए गए। उनके फोटो वीडियो बना लिए गए हैं। निरीक्षण कुलपति के निर्देश पर किया गया था। लगातार हॉस्टल में इस तरीके की शिकायतें मिल रही थी।
#हसटल #म #नश #म #मल #इजनयरग #क #सटडट #आईईट #हसटल #क #इसपकशन #पर #पहच #वरडन #कररवई #क #बत #कह #Indore #News
#हसटल #म #नश #म #मल #इजनयरग #क #सटडट #आईईट #हसटल #क #इसपकशन #पर #पहच #वरडन #कररवई #क #बत #कह #Indore #News
Source link