मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल के विदिशा दौरे के दौरान बुधवार को बड़ी बिजली चोरी का मामला सामने आया है। रीठाफाटक क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक घरेलू कनेक्शन से पांच दुकानों को अवैध रूप
.
कंपनी के उप महाप्रबंधक अरविंद वर्मा ने बताया कि गीताबाई बघेल के घर में एक घरेलू कनेक्शन से पांच दुकानों को बिजली दी जा रही थी। उन पर जुर्माना किया जाएगा और आगे उन्हें कॉमर्शियल दरों पर बिल भेजा जाएगा।
वहीं, प्रबंध संचालक सिंघल ने विदिशा में राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में बकायादारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा प्रतिदिन बकायादारों की ऑनलाइन सूची भेजी जाती है और स्थानीय स्तर पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है। इसी की जांच के लिए प्रबंध संचालक ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी के अधीक्षण यंत्री अंकुर सेठ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/7cf9b5bb-2d68-4c29-9261-9ccf5c9eb23d_1739378113100.jpg)
#कनकशन #स #दकन #म #ह #रह #थ #बजलसपलई #वदश #म #बजल #कपन #क #एमड #न #नरकषण #क #दरन #पकड़ #चर #जरमन #लगय #Vidisha #News
#कनकशन #स #दकन #म #ह #रह #थ #बजलसपलई #वदश #म #बजल #कपन #क #एमड #न #नरकषण #क #दरन #पकड़ #चर #जरमन #लगय #Vidisha #News
Source link