0

1, 2 नहीं… 4 खिलाड़ी बनेंगे खेल रत्न, वर्ल्ड चैंपियन डी गु्केश भी शामिल

1, 2 नहीं… 4 खिलाड़ी बनेंगे खेल रत्न, वर्ल्ड चैंपियन डी गु्केश भी शामिल

नई दिल्ली. डबल ओलंपिक मेडलिस्ट महिला शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, पैरालंपियन प्रवीण कुमार और हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. चारों खिलाड़ी एक साथ 17 जनवरी को खेल रत्न से सम्मानित होंगे. खेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मनु भाकर का खेल रत्न के लिए नामित खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट से गायब था.

17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में इन खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू के हाथों यह अवॉर्ड दिया जाएगा. खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद, सरकार ने निम्न खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 2 मेडल जीते थे वहीं 18 साल के डी गुकेश हाल में चेस में वर्ल्ड चैंपियन बने. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था वहीं पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने ओलंपिक में एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए हाई जंप की टीटी64 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.  इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. हालांकि इस बार किसी भी क्रिकेटर को कोई पुरस्कार नहीं मिला है.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:55 IST

[full content]

Source link
#नह.. #खलड #बनग #खल #रतन #वरलड #चपयन #ड #गकश #भ #शमल