0

1.5 करोड़ साल पुरानी मकड़ी मिली ऑस्‍ट्रेलिया में, आज की मकड़‍ियों से 5 गुना बड़ी, जानें पूरा मामला

ऑस्‍ट्रेलिया में करीब डेढ़ करोड़ साल पुराना एक विशाल ‘ट्रैपडोर’ मकड़ी (‘trapdoor’ spider) का जीवाश्‍म खोजा गया है। यह दुनिया का पहला जीवाश्‍म है, जो ट्रैपडोर मकड़ी के बड़े ब्रश-पैर वाली फैमिली से जुड़ा है। उसे बैरीचेलिडे (Barychelidae) कहा जाता है। बताया गया है कि यह प्रजाति 1 से 1.6 करोड़ साल पहले मियोसीन में रहती थी। खोजे गए जीवाश्‍म को मेगामोनोडॉन्टियम मैक्लुस्की (Megamonodontium mccluskyi) कहा गया है। मकड़ी का नाम इसका सैंपल खोजने वाले डॉ. साइमन मैक्लुस्की के नाम पर रखा गया है।  यह पहली बार नहीं है, जब ऑस्‍ट्रेलिया में मकड़ी के विशाल जीवाश्‍म की खोज हुई है। पहले भी 3 बड़े जीवाश्‍म खोजे जा चुके हैं।  

न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के जीवाश्म विज्ञानी डॉ. मैथ्यू मैककरी ने इस खोज को परखा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर उन्‍होंने यह जानकारी शेयर की है। स्‍टडी को जूलॉजिकल जर्नल में पब्लिश किया गया है।  
 

Source link
#करड #सल #परन #मकड #मल #ऑसटरलय #म #आज #क #मकडय #स #गन #बड #जन #पर #ममल
2023-09-26 04:49:56
[source_url_encoded