0

10वीं की छात्रा ने प्रेमी के साथ जहर खाया: महाशिवरात्रि के अगले दिन घर से गायब हुई थी छात्रा, हाईवे किनारे बेसुध मिले – Khandwa News

खंडवा में दसवीं कक्षा की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया। दोनों रविवार को अचेत हालत में हाईवे किनारे एक खेत पर मिले। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें भर्ती कर लिया है। छात्रा की हालत स्थिर है, वहीं उसके प्रे

.

मामला थाना बोरगांव चौकी क्षेत्र का है। ग्राम भेरूखेड़ा का रहने वाला अजय ओसवाल नाम का युवक पंधाना क्षेत्र के एक गांव से छात्रा को भगाकर ले गया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, छात्रा के परिजन के मुताबिक, 24 फरवरी के दिन उनकी बेटी घर से लापता हो गई थी। पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। रविवार दोपहर को सूचना मिली कि एक लड़का और लड़की को खंडवा-पंधाना रोड पर अचेत हालत में देखा गया है।

छात्रा की हालत में सुधार, प्रेमी की बिगड़ी परिवार के लोग पंधाना रोड पर पहुंचे तो सैय्यदपुर खैगांवड़ा के पास एक पुलिया के सामने दोनों बेसुध हालत में मिले। मौके पर जहर की बोतल भी थी। युवक के पक्ष के लोग भी आ गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए। यहां भर्ती कराया गया। रात भर इलाज चलने के बाद छात्रा की हालत में सुधार हुआ है। वहीं उसके प्रेमी की हालत बिगड़ गई। जिसे सोमवार सुबह आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया।

छात्रा के पिता बोले- प्रेमी ने जहर पिलाया है छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। अजय ने उसे इतना तंग कर दिया कि बेटी एग्जाम भी नहीं दे पाई। महाशिवरात्रि के अगले दिन वह गांव आया और बेटी को लेकर चला गया। उस समय हम लोग खेत पर गए हुए थे। अजय ने ही बेटी को जहर पिलाया है। हमारी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

#10व #क #छतर #न #परम #क #सथ #जहर #खय #महशवरतर #क #अगल #दन #घर #स #गयब #हई #थ #छतर #हईव #कनर #बसध #मल #Khandwa #News
#10व #क #छतर #न #परम #क #सथ #जहर #खय #महशवरतर #क #अगल #दन #घर #स #गयब #हई #थ #छतर #हईव #कनर #बसध #मल #Khandwa #News

Source link