0

10वीं-12वीं के टॉपर को हवाई यात्रा कराएगा निगम: 5 छात्रों का हुआ चयन; इंदौर की फाइव स्टार होटल में दो दिन रुकेंगे – Jabalpur News

स्कूली बच्चों के साथ महापौर जगत बहादुर अन्नू।

जबलपुर नगर निगम 10वीं और 12वीं के टॉपर स्टूडेंट को हवाई यात्रा कराएगा। छात्रों को जल्द ही महापौर जगत बहादुर अन्नू इंदौर ले जाएंगे। वहां 2 दिन तक फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे। स्टूडेंट्स के साथ 2 टीचर भी जाएंगे।

.

इससे पहले नगर निगम ने 2100 छात्रों को समदड़िया मॉल में फिल्म भी दिखाई है। बीते एक सप्ताह में पांच ऐसे कार्यक्रम जबलपुर नगर निगम ने आयोजित किए हैं।

महापौर बोले-प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं हमारे छात्र

महापौर जगत बहादुर अन्नू ने बताया कि शासकीय स्कूल नगर निगम के अलावा गौरीघाट तट पर पढ़ने वाले बच्चों के साथ डेढ़ घंटे गुजारा जाता है। उन्होंने कहा-

निश्चित रूप से हमारे शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले ये छात्र प्राइवेट स्कूल के छात्रों से कम नहीं है। हर साल नगर निगम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो रहा है।

QuoteImage

दो दिन तक फाइव स्टार होटल में रुकेंगे

नगर निगम के शासकीय स्कूल तिलवाराघाट में पढ़ने वाले रोशन कुशवाहा ने 10वीं में टॉप किया है। उसे जबलपुर से इंदौर तक हवाई यात्रा करने और दो दिन तक घूमने का अवसर मिला है। रोशन का कहना है कि सब कुछ सपने जैसा लग रहा है कि हवाई जहाज में बैठकर इंदौर जाएंगे और दो दिन तक फाइव स्टार होटल में रुकेंगे। रोशन ने कहा-

QuoteImage

10 वीं क्लास में 94.87 प्रतिशत लाने में निश्चित रूप से बहुत मेहनत लगी थी, लेकिन अब उस मेहनत का फल भी मिल रहा है।

QuoteImage

हवाई जहाज की सैर किसी सपने से कम नहीं

11वीं क्लास में टॉप करने वाले सिद्धार्थ सागर ने बताया कि उसके 80 प्रतिशत अंक आए है। हवाई जहाज की सैर करना किसी सपने से कम नहीं है।

#10व12व #क #टपर #क #हवई #यतर #करएग #नगम #छतर #क #हआ #चयन #इदर #क #फइव #सटर #हटल #म #द #दन #रकग #Jabalpur #News
#10व12व #क #टपर #क #हवई #यतर #करएग #नगम #छतर #क #हआ #चयन #इदर #क #फइव #सटर #हटल #म #द #दन #रकग #Jabalpur #News

Source link