परीक्षा से पहले अटल सभा गृह में सीआर को प्रशिक्षण देने बैठक हुई।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले उत्कृष्ट स्कूल के अटल सभा गृह में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा और एडीपीसी गिरीश तिवारी ने सीआर को प्रशिक्षण देने के लिए
.
इस दौरान प्रश्न पत्र के लीक होने की सावधानियों को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
उज्जैन जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने इन सभी 78 केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। परीक्षा का समय 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। इस प्रशिक्षण सत्र में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने कहा, ‘समय सीमा का पालन करते हुए प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाए रखना आपका कार्य है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘बोर्ड के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रक्रियाएं सही तरीके से पूरी हों।’ जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के बारे में जानकारी 21 फरवरी को प्रश्न पत्र वितरण के दिन दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘आपको प्रश्न पत्र की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए केंद्राध्यक्ष के साथ मिलकर टीम के रूप में काम करना होगा।’
एडीपीसी गिरीश तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से सभी को संपूर्ण निर्देश दिए।
परीक्षा के दिन, सभी सीआर को सुबह थाने पर पहुंचकर सेल्फी लेने के बाद लिंक पर अपलोड करना होगा। इसके बाद, केंद्राध्यक्ष के साथ मिलकर प्रश्न पत्र के पैकेट को खोलकर परीक्षा केंद्र पर लाना होगा और उस पैकेट के साथ सेल्फी लेनी होगी, जिसे फिर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के बाद, वे एक घंटे तक उपस्थित रहेंगे।
#10व #और #12व #क #परकष #स #उजजन #जल #म #परकष #कदर #बनए #पपर #लक #हन #स #बचन #द #टरनग #Ujjain #News
#10व #और #12व #क #परकष #स #उजजन #जल #म #परकष #कदर #बनए #पपर #लक #हन #स #बचन #द #टरनग #Ujjain #News
Source link