नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पुलिस ने सोमवार की रात एक युवक को 10.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत एक लाख रुपए से अधिक है।
.
मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम छबारा तहसील गाडरवारा का रहने वाला एक संदेही युवक, बाइक (क्रमांक एमपी 49 एमटी 5930) से यात्रा कर रहा था, जिस पर “हिन्द” लिखा हुआ था। बताया गया कि आरोपी मिढवानी माता मंदिर के पास ग्राम बोहानी में स्मैक बेचने के लिए आने वाला था। सूचना मिलते ही एसडीओपी रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आशीष कौरव (32) निवासी ग्राम छबारा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जो अवैध तस्करी के उद्देश्य से रखी गई थी।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनीषा लिल्हारे, सहायक उपनिरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक परमानंद, धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, कमलेश, मोहन चैरे, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, सुजीत बागरी और अक्षय श्रीवास्तव ने सहयोग किया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। जिसमें एक युवक को स्मैक के साथ पकड़ा गया। हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार हम नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
#गरम #स #अधक #समक #क #सथ #यवक #गरफतर #गडरवर #पलस #न #क #कररवई #बइक #पर #लख #रख #थ #हनद #Narsinghpur #News
#गरम #स #अधक #समक #क #सथ #यवक #गरफतर #गडरवर #पलस #न #क #कररवई #बइक #पर #लख #रख #थ #हनद #Narsinghpur #News
Source link