बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, टेगन जोन्स पिछले साल अपनी मां क्लेयर जोन्स के साथ जीवाश्मों की तलाश कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने पैरों के निशान देखे। यह घटना साउथ वेल्स की है। इस इलाके में कई और लोगों को भी डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं। टेगन और क्लेयर को जब वो निशान दिखे तो उन्हें लगा कि ये खोजे जा चुके हैं।
जब वे घर पहुंचे तो खींची गई तस्वीरों को ऑनलाइन मौजूद तस्वीरों से कंपेयर किया, तो पता चला कि उन्हें मिले पैरों के निशान बिलकुल अलग हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह परिवार साउथ वेल्स में पेनार्थ के करीब समुद्र तट के पास रहता है। यह जगह जुराकिस पीरियड के जीवाश्मों से भरी है।
टेगन और क्लेयर जानते थे कि इलाके में पहले भी डायनासोर के पैरों के निशान मिले हैं। उन्होंने भी कुछ निशान खोजने का फैसला किया है। हालांकि उन्हें अपनी खोज पर काफी बाद में यकीन हो पाया। दरअसल, पहले जो पैरों के निशान मिले थे, वो भूरे रंग की चट्टानों में थे। मां-बेटी को जो पदचिह्न मिले, वो लाल रंग की चट्टानों में थे। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि कुछ नई खोज हुई है।
क्लेयर ने अपनी खोज के बारे में नेशनल म्यूजियम वेल्स को बताया। वहां से कन्फर्म हुआ कि उनकी खोज सही है। अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं पता चला है कि निशान किस डायनासोर के हैं। माना जा रहा है कि वह कैमेलोटिया डायनासोर (Camelotia dinosaur) रहा होगा। वो डायनासोर शाकाहारी थे। उनकी गर्दन लंबी थी, जिससे उन्हें चारा आदि तक पहुंचने में आसानी होती थी।
Source link
#सल #क #बचच #क #मल #करड #सल #परन #डयनसर #क #पर #क #नशन #जन #पर #ममल
https://hindi.gadgets360.com/science/a-10-year-old-girl-found-220-million-years-old-dinosaur-footprints-news-6532742