0

100 इंच डिस्प्ले वाला TCL Thunderbird 100 Max 2025 TV लॉन्च, गजब के फीचर्स घर पर बना देंगे सिनेमा, जानें खासियतें

TCL ने अपना नया स्मार्ट टीवी TCL Thunderbird 100 Max 2025 लॉन्च किया है। 100 इंच का यह TCL टीवी घर पर ही सिनेमा जैसा अनुभव प्रदान करता है। इसमें 144Hz 4K पैनल है और इसे एंटरटेनमेंट और गेमिंग दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। यहां हम आपको TCL Thunderbird 100 Max 2025 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

TCL Thunderbird 100 Max 2025 Price

TCL Thunderbird 100 Max 2025 की कीमत 8,989 yuan (लगभग $1,262) है। यह स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए JD.com पर उपलब्ध है।

TCL Thunderbird 100 Max 2025 Specifications

TCL Thunderbird 100 Max 2025 में 100 इंच का VA डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस शामिल है। यह टीवी 512 लोकल डिमिंग जोन्स का सपोर्ट करता है, जिसके साथ हाई डायनामिक कंस्ट्रास्ट (12,000,000:1) है। डिस्प्ले 95% तक DCI-P3 कलर गेमट, यह 240Hz मोशन कंपशेसन (MEMC) का सपोर्ट करता है। 

इस टीवी में क्वाड कोर A73 प्रोसेसर (MT9653 चिपसेट) और Mali-G52 MC1 GPU दिया गया है। यह टीवी 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ स्क्रीन मिररिंग, वीडियो कॉलिंग और मल्टी स्क्रीन इंटरनेशन का सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के मामले में 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम है, जो दो 20W फुल-रेंज स्पीकर और 20W सबवूफर के साथ 60W आउटपुट प्रदान करता है। यह डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस और डॉल्बी विजन आईक्यू का सपोर्ट करता है। यह IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिससे घर पर थिएटर जैसा अनुभव मिलता है। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में टीवी में ड्यूल HDMI 2.1 पोर्ट, 4K, अतिरिक्त HDMI 2.0 पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0 और ईथरनेट पोर्ट शामिल है। यह टीवी वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ आता है जो कि गेमिंग के लिए बेस्ट है। TCL का यह टीवी आई प्रोटेक्शन मोड, STR फास्ट बूट (लगभग 2 सेकंड में स्टार्टअप) और कस्टम डेस्कटॉप इंटरफेस मिलता है जो कि मल्टी स्क्रीन सेटअप का सपोर्ट करता है जो इसे एंटरटेनमेंट और ऑफिस यूज दोनों के लिए बेस्ट बनाता है।

Source link
#इच #डसपल #वल #TCL #Thunderbird #Max #लनच #गजब #क #फचरस #घर #पर #बन #दग #सनम #जन #खसयत
2024-10-28 04:13:33
[source_url_encoded