उन्होंने आगे कहा कि हमने पानीपत में इंडियन आइल की ओर से सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें मक्का, चावल की पराली से एक लाख लीटर इथेनाल, 150 टन बायो-बिटुमेन और 78 हजार टन प्रति वर्ष बायो एविएशन फ्यूल (हवाई ईंधन) बना रहे हैं, जिससे हम एविएशन इंडस्ट्री बायो एविएशन फ्यूल से चला सकते हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 07:46:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 08:21:55 PM (IST)
HighLights
- गडकरी बोले-अब ईंधनदाता, ऊर्जादाता और हाइड्रोजन दाता बन गए हैं अन्नदाता।
- चावल की पराली से बायो इथेनाल, बायो-बिटुमेन और एविएशन फ्यूल बना रहे हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के अन्नदाता अब ईंधनदाता, हाइड्रोजन दाता, ऊर्जा दाता और बिटुमेन दाता बन गए हैं। हम कृषि का उपयोग एनर्जी और पावर सेक्टर में करना चाहते हैं।
देश में ईंधन का आयात और प्रदूषण कम करने के लिए इथेनाल, मिथेनाल, बायो डीजल, बायो एलएनजी, बायो सीएनजी, इलेक्ट्रिक, बिटुमेन एवं हाइड्रोजन फ्यूल बना रहे हैं।
Had an opportunity to experience the world-class High-Speed Test Track🚗🛣 at NATRAX in Dhar, Madhya Pradesh and witness the rigorous testing of a Thrie Beam Crash Barrier.
Cutting-edge facilities like #NATRAX are instrumental in advancing Bharat’s position as a global leader in… pic.twitter.com/o4wg7RH6Nr
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 9, 2025
- बायो इथेनाल और बिटुमेन बनाने के लिए 60 प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं और 350 प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इनोवा गाड़ी भी है, जो 100 फीसदी बायो इथेनाल से चलती है।
- इसके साथ ही टाटा, महिंद्रा, हुंडई, टोयोटा और सुजुकी कंपनी भी 100 प्रतिशत इथेनाल से चलने वाली कार को लांच करने की प्रक्रिया में है।
- 22 लाख करोड़ का ईंधन आयात कर रहे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बाहा इवेंट में राऊ स्थित इंदौर इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नालाजी की टीम द्वारा बनाई गई एचसीएनजी (हाइड्रोजन सीएनजी) गाड़ी का भी अनावरण किया।
- इस वर्ष बाहा इवेंट में 62 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें 18 टीम एचसीएनजी गाड़ियों के साथ हिस्सा ले रही हैं। वहीं 44 टीमें वाहन सीएनजी व पेट्रोल वाहनों के साथ शामिल हुईं।
- गडकरी ने नेट्रेक्स में अत्याधुनिक हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का 200 से अधिक की रफ्तार से चल रही फरारी कार से दौरा किया। इसके साथ ही बंबू क्रैश बैरियर के कठोर परीक्षण का अवलोकन किया।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहले नंबर पर आना है
- गडकरी ने कहा कि आटोमोबाइल इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। मैंने जब मंत्री पद संभाला तब यह इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ की थी पर अब यह 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है।
- इससे चार करोड़ 50 लाख रोजगार भी मिले हैं। आटोमोबाइल सेक्टर में हम विश्व में सातवे नंबर पर थे, पर अब हम तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
- इसमें पहले नंबर पर यूएसए 78 लाख करोड़ रुपये है, दूसरे नंबर पर चाइना 47 लाख करोड़ रुपये और तीसरे पर इंडिया 22 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री है। अब हमारा लक्ष्य पहले नंबर पर आने का है।
📍𝐃𝐡𝐚𝐫, 𝐌𝐏 | Live from Inauguration of BAJA SAEINDIA 2025 including Road Safety Oath Taking Ceremony https://t.co/ynlUEGrwUl
Source link
#फसद #इथनल #स #चलन #वल #गडय #लनच #हग #कम #हग #परदषण #इदर #म #कदरय #मतर #नतन #गडकर #न #कह
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-vehicles-running-on-100-percent-ethanol-will-be-launched-pollution-will-be-reduced-said-union-minister-nitin-gadkari-in-indore-8375524